'कैफे कॉफ़ी डे' को कर्जे से उबारने की जिम्मेदारी अब इस महिला के कंधों पर
और मिलिए, 16 साल की उम्र में कमाल के प्रोडक्ट्स बनाने वाली स्टूडेंट से.

तेलुगु फिल्म का हिस्सा बनने पर ट्रोल क्यों हुईं आलिया भट्ट
यूरोप में इतिहास रचने वाली महिला फुटबॉलर
इन सबके बारे में जानेंगे, ऑडनारी के स्पेशल न्यूज बुलेटिन WIN, यानी विमेन इन न्यूज में. इस खास प्रोग्राम में हम बात करते हैं महिलाओं की, उनकी जो किसी न किसी वजह से खबर में बनी रहीं. इसी के साथ बढ़ते हैं पहली खबर की ओर-
#CCD की नई CEO कंपनी को उबारेगी कर्ज से?
मालविका हेगड़े. कॉफ़ी डे इंटरप्राइजेज की नई CEO बनी हैं. ये वही कंपनी है, जो पूरे देश में कैफे कॉफ़ी डे की चेन चलाती है. 7 दिसंबर से मालविका ने कंपनी के CEO का पदभार संभाला है. वह अभी तक इस कंपनी की डायरेक्टर थीं. इनके पति VG सिद्धार्थ हेगड़े की पिछले साल जुलाई में मौत हो गई थी. उन्होंने आत्महत्या की थी. कहा गया था कि कंपनी की माली हालत खराब होने, भारी कर्ज में घिरने के कारण उन्होंने ये कदम उठाया था. सिद्धार्थ ने आयकर विभाग पर परेशान करने के भी आरोप लगाए थे. सिद्धार्थ की मौत के बाद मालविका कंपनी की बोर्ड मेंबर बनी थी. मालविका के पिता एसएम कृष्णा कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. केंद्र सरकार में विदेश मंत्रालय भी संभाल चुके हैं. मालविका ने बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो जबसे मालविका ने बोर्ड को जॉइन किया, तब से लेकर अब तक वो कंपनी पर चढ़े कर्ज को कम करने में सफल हुई हैं.

#यूरोप में इतिहास रचने वाली महिला फुटबॉलर
बाला देवी. भारतीय फुटबॉलर हैं. 15 साल की उम्र में अपना खेल करियर शुरू किया था. भारत ही नहीं, दक्षिण एशियाई क्षेत्र की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक मानी जाती हैं. भारत की राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम में भी इनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. टीम की कप्तान भी रही हैं. इस वक़्त ख़बरों में इसलिए हैं क्योंकि उन्होंने एक प्रोफेशनल यूरोपियन फुटबॉल लीग के मैच में गोल किया है. ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. बाला रेंजर्स फुटबॉल क्लब की तरफ से खेल रही थीं. सामने वाली टीम का नाम मदरवेल था. रेंजर्स ने ये गेम 9-0 से जीत लिया. इसी मैच में बाला ने गोल किया है. बाला ने रेंजर्स टीम को इसी साल जनवरी में जॉइन किया था. किसी विदेशी प्रोफेशनल फुटबॉल लीग के साथ कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाली वो पहली भारतीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी हैं.
#अंजू बॉबी जॉर्ज ने बताया कैसे एक किडनी के सहारे हुईं सफलCongratulations Team ! Good day out of the field ! @RangersWFC
— Bala Devi (@BalaDevi_10) December 7, 2020
https://t.co/2zrKCevs71
2002 के एशियन गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली अंजू बॉबी जॉर्ज ख़बरों में हैं. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि उनके पास सिर्फ एक किडनी बची थी. एलर्जी के कारण वो पेनकिलर भी नहीं ले सकती थीं. फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी, और खेल में टॉप तक पहुंचीं.
अंजू के ट्वीट के जवाब में केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजीजू ने लिखा,
अंजू ये आपकी कड़ी मेहनत, जज्बा, और दृढ़ निश्चय है जो भारत के लिए सम्मान लेकर आया. इसमें आपको समर्पित कोच और तकनीकी बैकअप टीम का भी सपोर्ट मिला. हमें गर्व है आप पर, वर्ल्ड एथलेटिक चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाली आप अभी तक की इकलौती भारतीय हैं.
ट्रैक और फील्ड कैटेगरी में हिस्सा लेने वाली अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में हुए वर्ल्ड एथलेटिक चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था. यही नहीं. 2005 में हुए IAAF के वर्ल्ड एथलेटिक्स फाइनल्स में उन्होंने गोल्ड मेडल भी जीता.Anju, it's your hard work, grit and determination to bring laurels for India supported by the dedicated coaches and the whole technical backup team. We are so proud of you being the only Indian so far to win a medal in the World Athletic Championship! https://t.co/8O7EyhF2ZC
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 7, 2020
pic.twitter.com/qhH2PQOmNe
#राजमौली की फिल्म का हिस्सा बनने पर ट्रोल क्यों हुईं आलिया भट्ट
एस एस राजमौली. दक्षिण की फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर हैं. इनकी डायरेक्ट की हुई बाहुबली-1 और बाहुबली-2 का डंका पूरी दुनिया में बजा था. अब ये नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. जिसका नाम है रौद्रम राणम रुधिरम. इसे RRR के नाम से भी जाना जा रहा है. फिल्म तेलुगू में बनेगी लेकिन 10 भाषाओं में रिलीज की जायेगी, ऐसे खबरें हैं. इसी फिल्म की कास्ट को जॉइन किया है आलिया भट्ट ने. ट्वीट करके जब इस बात की जानकारी दी गई तो लोगों के मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिले.
इससे पहले कि रिएक्शन पर बात करें, अलिया के किरदार के बारे में थोड़ा जान लेते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म भारत की आज़ादी की लड़ाई पर आधारित होगी. लेकिन इसमें माइथोलॉजिकल ट्विस्ट डाला जाएगा. आलिया के किरदार का नाम इस फिल्म में सीता होगा. इस ट्वीट को लेकर लोगों के रिएक्शन कुछ ऐसे रहे:A very warm welcome to our dearest #Sita
— RRR Movie (@RRRMovie) December 7, 2020
, the supremely talented and beautiful @Aliaa08
on to the sets of #RRRMovie
! 🌟❤️#AliaBhatt
pic.twitter.com/R7fSMkEkAd
मेरी इच्छा है कि हमारी टैलेंटेड तेलुगू हीरोइन्स को भी बॉलीवुड में ऐसा ही स्वागत मिले.
एक और यूजर ने लिखाI wish all our talented Telugu heroines are welcomed the same way in Bollywood!
— Mint Chutney (@ShyamaMarshall) December 7, 2020
ये फिल्म फ्लॉप होगी. आलिया को सीता के रोल में क्यों रखा? हम उसे पसंद नहीं करते. हम कोई दक्षिण भारतीय हीरोइन क्यों नहीं ले सकते, जिसके नैन-नक्श ज्यादा ट्रेडिशनल हों.
कुछ यूजर्स ने इसमें नेपोटिज्म वाली बहस की भी बात की.This will be flop @ssrajamouli
— Biswajit Mallik (@Biswaji60143180) December 7, 2020
@tarak9999
@AlwaysRamCharan
with her as Sita we all hate that girl. If we are not Intrested to watch this movie because of that girl , why can't we have any south indian heroine... with some traditional face features .
#आज की ऑडनारी
इस सेक्शन में हम आपको मिलवाते हैं, एक ऐसी आम महिला या लड़की से, जो कोई सिलेब्रिटी नहीं होती. लेकिन उससे देश की सभी महिलाएं प्रेरणा ले सकती हैं. आज की ऑडनारी हैं 16 साल की आल्या वोरा. मुंबई से हैं, हाई स्कूल में पढ़ाई करती हैं. खूब फुटबॉल खेलती हैं. इन्होंने देखा कि जो जूते हम पहनते हैं, खासकर स्पोर्ट्स शूज, उनमें कई बार स्मेल की दिक्कत होती है. कई बार नमी वाली जगहों पर जूतों के सूखने में भी समय लगता है. इसके लिए आल्या ने सिली-ड्राई नाम के प्रोडक्ट को डिजाइन किया. ये जूतों को सूखा रखने में मदद करता है. यही नहीं, ये प्रोडक्ट जूतों के अलावा मोटे ऊनी कपड़ों-कम्बलों से बदबू और इलेक्ट्रोनिक चीज़ों से नमी दूर रखने के भी काम आ सकता है. इसके साथ वो एक और प्रोडक्ट बना रही हैं, जिसका नाम ऑडर गो है. इसका इस्तेमाल बाथरूम, डस्टबिन, कपड़े रखने वाली जगहों पर किया जा सकता है. ये बदबू को सोख लेता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आल्या अभी तक 500 से ज्यादा क्लाइंट्स को प्रोडक्ट सप्लाई कर चुकी हैं.

तो ये थीं आज की ख़बरें. अगर आप भी जानते हैं ऐसी महिलाओं को, लड़कियों को, जो दूसरों के लिए मिसाल हैं, तो हमें उनके बारे में बताइए. मेल करिए lallantopwomeninnews@gmail.com
पर.