The Lallantop
Advertisement

किराए की ज़मीन से बंपर कमाई कर रही हैं ये महिला किसान

और जानिए COVID-19 महामारी का एक डरावना पहलू.

Advertisement
Img The Lallantop
पौधों की नर्सरी लगाकर काम करतीं विनीता पाल. (तस्वीर: अंचल श्रीवास्तव/आज तक)
pic
प्रेरणा
15 दिसंबर 2020 (Updated: 15 दिसंबर 2020, 04:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
‘लव जिहाद’ के आरोप को झुठला रही लड़की
कोरोना महामारी का एक और डरावना पहलू
नेहा कक्कड़ अब इधर भी छा गई हैं
इन सबके बारे में जानेंगे, ऑडनारी के स्पेशल न्यूज बुलेटिन WIN, यानी विमेन इन न्यूज में. इस खास प्रोग्राम में हम बात करते हैं महिलाओं की, उनकी जो किसी न किसी वजह से खबर में बनी रहीं. इसी के साथ बढ़ते हैं पहली खबर की ओर-
#22 साल की लड़की ने कहा, मेरे साथ कोई ‘लव जिहाद’ नहीं हुआ
उत्तर प्रदेश. यहां पिछले महीने ही एंटी कन्वर्जन कानून बना है. इसमें जबरन धर्मांतरण करने या करवाने पर सजा का प्रावधान है. यूपी में ही मुरादाबाद के एक जोड़े को हाल में पुलिस ने हिरासत में लिया था. नाम पिंकी और राशिद. इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार, पिंकी के घरवालों ने आरोप लगाये थे कि राशिद ने जबरन पिंकी का धर्म परिवर्तन करवाया और उससे शादी की. अब पिंकी ने इस बात से इनकार किया है.
ASP मुरादाबाद विद्या सागर मिश्र के मुताबिक़, पिंकी ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए अपने बयान में कहा है कि उसकी और राशिद की शादी 24 जुलाई को देहरादून में हो गई थी. धर्म परिवर्तन भी उसने अपनी मर्ज़ी से किया था. वह 22 साल की बालिग़ है, और अपनी मर्जी से लड़के के घर जाना चाहती है. पिंकी को शेल्टर होम में रखा गया था. मजिस्ट्रेट के आदेश पर उसे ससुराल भेज दिया गया है. लेकिन राशिद और उसका भाई सलीम अभी भी पुलिस हिरासत में हैं. पुलिस का कहना है कि वह पिंकी के बयानों को लेकर कानूनी सलाह लेगी. उनके क्लेम भी चेक किए जाएंगे कि सब कुछ कानूनी तरीके से हुआ है या नहीं. उसके बाद आगे कार्यवाही की जाएगी. अब पिंकी ने आरोप लगाए हैं कि नारी निकेतन में टॉर्चर किए जाने से उसका गर्भपात हो गया. पिंकी तीन महीने की प्रेग्नेंट थी. हालांकि पहले ऐसी मीडिया खबरों को पुलिस ने गलत बताया था.
Talaq Reuters (सांकेतिक तस्वीर) पिंकी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने पर उसने जानकारी दी कि वो अपनी मर्जी से लड़के के घर जाना चाहती है. उसने मर्जी से निकाह किया है. 


# कोरोना वायरस महामारी का एक डरावना पहलू सामने आ रहा है
संयुक्त राष्ट्र की मानें तो आने वाले समय में 1.3 करोड़ नाबालिग लड़कियों की शादी की जा सकती है. ये अनुमान लगाते हुए रिपोर्ट में इसकी वजह ये बताई गई कि COVID-19 महामारी ने अधिकतर परिवारों की आर्थिक स्थिति पर बहुत बुरा असर डाला है. 'एसोसिएटेड प्रेस' की एक रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से अधिकतर शादियां एशिया, अफ्रीका और मध्य-पूर्व में होंगी. बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था 'सेव द चिल्ड्रेन' के अनुसार, इसी साल पूरी दुनिया में पांच लाख नाबालिग लड़कियों की शादी कर दिए जाने की आशंका है. रिपोर्ट की मानें तो कई मामलों में पेरेंट्स ऐसा इसलिए भी कर सकते हैं क्योंकि उन्हें बेटी को ब्याहने के बदले में कुछ सामान, ज़मीन और पैसा मिलता है. कइयों की हालत इतनी खराब होती है कि लड़की की ज़िम्मेदारी उठा लेने का वादा ही उनके लिए बहुत होता है. बदले में लड़की पति के परिवार के काम सम्भालती है और खेती इत्यादि दूसरे काम देखती है.
रिपोर्ट के अनुसार 'चाइल्डलाइन इंडिया' नाम की संस्था ने भारत में मार्च से जून 2020 के बीच ही 5200 से अधिक नाबालिगों की शादियां दर्ज की हैं. दावा किया गया है कि ये असल संख्या से बहुत कम हैं क्योंकि बहुत से मामले रिपोर्ट ही नहीं किए जाते.
Child Marriage Into देश के कई हिस्सों में अभी भी बालविवाह का चलन है. भले ही कानून इसकी इजाज़त नहीं देता हो. (सांकेतिक तस्वीर)


# मानसिक बीमारी से जीतकर लौटी महिला ने अपना बच्चा वापस पाया
मुंबई. यहां पर एक महिला ने अपने बच्चे की कस्टडी की लड़ाई जीत ली है. ये खबर महत्वपूर्ण क्यों है? वो इसलिए कि पिछले कुछ समय से महिला मानसिक बीमारी से जूझ रही थी. इस वजह से उसका बच्चा उसके पास ना रखकर फ़ॉस्टर केयर में दे दिया गया था. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, महिला का इलाज डॉक्टर भारत वाटवानी के अंडर चल रहा था. इलाज के बाद जब महिला को BYL नायर अस्पताल ने फिट करार दे दिया, उसके बाद उन्होंने अपना बच्चा वापस पाना चाहा. लेकिन बच्चा जिस व्यक्ति के पास था, वो उसे वापस देने को तैयार नहीं था. बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति बॉलीवुड का एक मशहूर डायरेक्टर है. जब मां को मेडिकली फिट घोषित कर दिया गया, तब चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ने आदेश दिया कि बच्चे को उसकी मां के पास वापस दे दिया जाए. आने वाले कुछ समय तक बच्चा अपनी मां के साथ बोरिवली (मुंबई) के श्रद्धा रीहैबिलिटेशन सेंटर में रहेगा. वहां मेडिकल जांच के बाद दोनों के घर भेज दिया जाएगा.
Mother 1 महिला ने अपने बच्चे की कस्टडी पाकर कहा, 'मैं बहुत खुश हूं मुझे मेरा बच्चा वापस मिल गया'. (सांकेतिक तस्वीर)


# नेहा कक्कड़ सिर्फ instagram ही नहीं, अब इधर भी छा गई हैं
Forbes मैगजीन ने हाल में ही एक लिस्ट जारी की. एशिया- पैसिफिक के 100 टॉप डिजिटल स्टार्स. साल 2020 के लिए. ये ऐसे स्टार्स थे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए लोगों को प्रभावित किया. इन 100 लोगों में से 12 लोग भारतीय हैं. लिस्ट में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार जैसे नाम शामिल हैं. इसी लिस्ट में सिंगर नेहा कक्कड़ का भी नाम है. इस लिस्ट में शामिल होने पर अपनी इस ख़ुशी को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा,
खुद पर बहुत गर्व हो रहा है... आप लोग जानते हैं इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन सर, शाहरुख सर और मेरा नाम है. भगवान का शुक्रिया. आप सभी लोगों का शुक्रिया. #Nehearts के फैन्स का शुक्रिया.'
हाल में ही नेहा कक्कड़ ने सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी. उनकी शादी के वीडियो और उसके लिए ख़ासतौर पर बनाया गया उनका गाना बहुत viral हुआ था.

#आज की ऑडनारी
इस सेक्शन में हम आपको मिलवाते हैं, एक ऐसी आम महिला या लड़की से, जो कोई सेलेब्रिटी नहीं होती. लेकिन उससे देश की सभी महिलाएं प्रेरणा ले सकती हैं.
आज की ऑडनारी हैं विनीता पाल. किसान हैं. यूपी की. स्वयं सहायता समूह बनाकर काम कर रही हैं. गोंडा के विष्णापुर गांव की हैं. 'आजतक' के पत्रकार अंचल श्रीवास्तव के अनुसार, विनीता के पति रोजगार के लिए बाहर काम करते थे. कमाई काफी नहीं थी. तब विनीता ने अपने गांव की 10 महिलाओं के साथ मिलकर फरवरी 19 में धनगड स्वयं सहायता समूह बनाया. समूह ने गांव में ही 7 बीघा खेत 30 हजार रुपया सालाना किराये पर लिया, और पौधों की नर्सरी तैयार की. इसमें आम, अमरूद, यूकेलिप्टस समेत हजारों पौधे तैयार किये गए. अब इनके पौधे लखनऊ तक बिकने जाते हैं. विनीता बताती है कि इससे 6 लाख रुपया सालाना आमदनी होती है, जिसे सभी महिलाएं आपस में बांट लेती हैं.
Vinita Pal 1 अपनी नर्सरी में पौधों की देखभाल करतीं विनीता. (तस्वीर: अंचल श्रीवास्तव/आज तक)


तो ये थीं आज की ख़बरें. अगर आप भी जानते हैं ऐसी महिलाओं को, लड़कियों को, जो दूसरों के लिए मिसाल हैं, तो हमें उनके बारे में बताइए. मेल करिए lallantopwomeninnews@gmail.com
पर.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement