The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Things beauty Parlour Didi should stop saying right away

पार्लर वाली दीदियों को तत्काल प्रभाव से ये फर्जी बातें बोलनी बंद कर देनी चाहिए

'कब से फेशियल नहीं करवाया, कितनी रफ हो गई है आपकी स्किन.'

Advertisement
Img The Lallantop
सांकेतिक फोटो. पहली फोटो- फ्री स्टॉक, दूसरी फोटो- बिज़नेस डुटे वेबसाइट
pic
कुसुम
29 जनवरी 2021 (Updated: 29 जनवरी 2021, 11:48 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पार्लर वाली दीदी. उनके बिना रहा न जाए और उनके साथ का क्या बताएं? मतलब ऐसा कभी नहीं होता कि आप पार्लर से अच्छा फील करते हुए निकलें. क्योंकि दीदी ने आपकी स्किन और बालों के इतने ऐब गिना दिए होते हैं कि इस 'मासिक धर्म' के निपट जाने की खुशी लापता हो जाती है. मासिक धर्म शब्द के इस्तेमाल से ऑफेंड न हों, हम लड़कियों के लिए पार्लर जाना आईब्रो, अपर लिप बनवाना और वैक्स करवाना हर महीने का काम है. ये बेसिक चीज़ें हैं जो हमें करवानी ही पड़ती हैं. इसके अलावा ब्लीच, क्लीनअप, फेशियल, डीटैन, बिकिनी वैक्स, मैनिक्योर, पैडिक्योर भी हैं जो हम बीच-बीच में करवा लेती हैं. लेकिन होता क्या है, आप पार्लर जाते हैं. और जिस काम के लिए गए होते हैं, आपसे उससे ज्यादा की उम्मीद में आपके आईब्रो को शेप देते हुए पार्लर वाली दीदी ऐसी बातें कहती हैं जो पार्लर से बाहर कोई बोले तो आप उसकी बैंड बजा दें. लेकिन अपने आईब्रो का ख्याल करते हुए आप सिर्फ मुस्कुरा कर रह जाती हैं. कौन-कौन सी हैं वो बातेंः - मैम कितना टैन हो गया है आपका चेहरा, ब्लीच करा लो सही हो जाएगा. वैसे टैनिंग के लिए डीटैन फेशियल भी है मेरे पास, तुरंत चमक जाएगा चेहरा. - आपकी स्किन कितनी ड्राई हो रखी है, ऐसा करो फलां फलां का मॉइश्चराज़िंग फेशियल करवा लो, स्किन एकदम सही हो जाएगी. ये हर 25-30 दिन में करवाया करो मैम, नहीं तो आपकी स्किन खराब हो जाएगी. - आपका चेहरा पहले से फूल गया है थोड़ा, आप न च्यूइंग गम खाया करो, चीक बोन्स बढ़िया उभर जाएंगे. -बाल कितने रूखे हो रहे हैं आपके, ठीक से ऑइलिंग नहीं करते क्या? एक स्पा करवा लो. अच्छा स्पा नहीं करवाना है तो एक बढ़िया हेयर मास्क है मेरे पास, वो ले लो, एकदम मुलायम हो जाएंगे आपके बाल. - मैम, हाथ पैर के साथ बिकिनी वैक्स भी करवा लो. चींटी काटने जितना दर्द होता है. अभी से करवाओगी तो आदत बनी रहेगी. हर महीने करवाओगी तो जब तक शादी होगी तब तक ग्रोथ भी कम हो जाएगी. - डीटैन वाला पैडिक्योर करवा लो मैम, पैर बहुत काले हो रहे हैं आपके. इतना सब सुनने के बाद अगर आप दृढ़निश्चयी हैं तो मुस्कुरा कर कह देंगी- बाद में देखते हैं दीदी. लेकिन अगर मन थोड़ा भी डोला तो 1000 रुपये कहीं नहीं गए. आपको लगता है कि अगली बार उस पार्लर में तो नहीं जाएंगी. लेकिन वो दीदी पहले ही आपको अगली बार के लिए ऑफर दे चुकी होती हैं. 'इस बार न सही, अगली बार आओगी तो मैं इत्ते डिस्काउंट में आपका बढ़िया फेशियल कर दूंगी.' और उस डिस्काउंट के लालच में आप अगली बार उसी पार्लर में दोबारा जाती हैं. और ये क्रम चलता रहता है, महीने दर महीने. अब थोड़ा पर्सनल एक्सपीरियंस. ये समझने में मुझे काफी टाइम लगा कि असल में ये पार्लर वाली दीदियों की बिजनेस स्ट्रैटेजी होती है. उन्हें मालूम है कि हम अपनी स्किन को लेकर कितने सेंसिटिव हैं, इसीलिये वो खामियां बताती हैं और हम थोड़ा बेहतर दिखने की चाह में उनसे उन खामियों का इलाज करवाते हैं. कई बार दीदियां एक ट्रिक भी खेलती हैं- मैं ये नहीं कह रही यहीं करवाओ, कहीं से भी हो पर करवा लेना चाहिए आपको. बस फिर क्या- हाय ये दीदी कितनी अच्छी है वाला हवा का झोंका आपके चेहरे को छूकर निकलता है और आप खुद को उनके हवाले कर देती हैं. वैसे सारी पार्लर वाली दीदियां ऐसी नहीं होतीं. सालों तक इन दीदियों के ट्रैप में फंसने, यहां-वहां धक्के खाने, खुद के लिए बहुत ज्यादा बुरा फील करने, ऑनलाइन सर्विस में बहुत पैसे फंसाने और कड़ी मेहनत के बाद मैंने एक ऐसा पार्लर ढूंढ लिया है, जहां दीदियां खामी नहीं बतातीं. वहां, कई बार ऐसा भी हुआ है कि मैं थ्रेडिंग कराने गई और दीदी ने कहा- अभी तो 15 दिन और चल जाएगा, अच्छी ग्रोथ हो तो शेप अच्छा आता है. अभी रुक जाओ. ब्लीच के लिए कहती हैं- आपकी स्किन ड्राई हो रही है, मत करवाओ, बस क्लीनअप करवा लो. जी हां, ऐसा पार्लर एग्जिस्ट करता है. चलते-चलते. पार्लर वाली दीदियों से गुज़ारिश है कि कुछ रुपयों के लिए किसी और की सेल्फ एस्टीम के साथ न खेलें. जो आया है और जिस काम के लिए आया है उसे उसका काम करके जाने दें. क्योंकि कुछ लोग तो आपकी बात लाइटली लेते हैं, पर कई के मन में आपकी तरफ से बोली गई ऐसी बातें घर कर लेती हैं, वो खुद को, अपने लुक को जज करने लगती हैं. उन्होंने लगने लगता है कि जैसी वो दिखती हैं वो काफी नहीं है. इसलिए रुक जाएं.

Advertisement

Advertisement

()