दक्षिण कोरिया में औरतें दीवारों के छेद क्यों भर रही हैं?
'बर्निंग सन स्कैंडल' क्या है, जिसमें कई नामी हस्तियों के नाम आए?

भारत से करीब पांच हज़ार किलोमीटर दूर एक देश है साउथ कोरिया. अपने के-पॉप म्यूज़िक के लिए बड़ा पॉपुलर है. आए दिन कोई न कोई के-पॉप स्टार या बैंड सोशल मीडिया पर ट्रेंड होता है या फिर कोई नया रिकॉर्ड बनाता है. इसी देश से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है. ये कि यहां की औरतें पब्लिक टॉयलेट की दीवारों या दरवाज़ों के जोड़ों में दिखने वाले छोटे-छोटे छेदों को भर रही हैं. क्यों? स्पाई कैमरों के डर की वजह से.
दरअसल, साउथ कोरिया में टॉयलेट या होटलों के कमरों में स्पाई कैमरों की मौजूदगी बहुत ज्यादा है. हर साल कई हज़ार केस दर्ज होते हैं. इसी वजह से अब औरतें पब्लिक रेस्टरूम में जब भी छेद देखती हैं, तो या तो उसे भर देती हैं, या फिर छिपा देती हैं. इस बात की जानकारी 'बज़फीड अनसॉल्व्ड नेटवर्क (BuzzFeed Unsolved Network)'
नाम के फेमस यूट्यूब चैनल ने अपने एक वीडियो में दी. इस वीडियो में जर्नलिस्ट और अमेरिकन फिल्ममेकर आरिया इन्थावॉन्ग ने साउथ कोरिया में फैले 'स्पाई कैमरा अपराध' के बारे में डिटेल में बताया. और इस क्राइम में कुछ फेमस के-पॉप स्टार्स के लिप्त होने का भी आरोप लगाया. इस वजह से अब आरिया को ट्रोलिंग और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है.
क्या है साउथ कोरिया में फैला 'स्पाई कैमरा क्राइम', जिसमें कई के-पॉप स्टार्स के नाम भी आ चुके हैं? आपको डिटेल में बताते हैं-
साउथ कोरिया में रहने वाले एक फिल्ममेकर ने 'बज़फीड' के वीडियो में इस प्रॉब्लम के बारे में डिटेल में बताया. उनका कहना है,
"ये स्पाई कैमरे वाली दिक्कत कोई नई नहीं है. जब मैं छोटा था, और कोरिया में 90 के दशक में बड़ा हो रहा था, उस दौरान भी ये वहां एक बड़ी दिक्कत थी."
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्पाई कैमरा क्राइम' में शामिल लोग लड़कियों के पब्लिक टॉयलेट में, जिम या स्विमिंग पुल के चेंजिंग रूम में, होटलों के कमरों में इन कैमरों को छिपा देते हैं. और फिर इन जगहों पर जो भी एक्टिविटी होती है, वो सब कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है. फिर इन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में डाला जाता. यही नहीं, कभी-कभी पुरुष भी इस क्राइम का शिकार होते हैं. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक जितने भी लोग साउथ कोरिया में इस क्राइम का शिकार हुए हैं, उनमें से 80 फीसद औरतें ही हैं.

पब्लिक टॉयलेट में 'हिडन कैमरा' खोजती महिला अधिकारी.(फोटो-वीडियो स्क्रीनशॉट)
'फ्रांस 24 इंग्लिश' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोज़ाना इस्तेमाल में आने वाली चीज़ों में भी ये स्पाई कैमरे फिट हो सकते हैं. जैसे कि पेन, चश्मे, कम्प्यूटर माउस, घड़ी, कोट के हुक्स. ऐसे-ऐसे सामानों में ये फिट किए जाते हैं, जिसके बारे में आप इमेजिन भी नहीं कर सकते.
लाइव स्ट्रीमिंग भी हो चुकी है
मार्च 2019 में CNN ने एक रिपोर्ट जारी की थी. बताया था कि साउथ कोरिया के मोटेल के कमरों में करीब 1600 लोगों के वीडियो सीक्रेट तरीके से रिकॉर्ड किए गए थे. और उनकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई थी. पुलिस ने बताया था कि जिस साइट पर ये लाइव स्ट्रीमिंग हुई थी, उसमें चार हज़ार से ज्यादा मेंबर थे, जिनमें से 97 मेंबर्स इस लाइव स्ट्रीमिंग को देखने के लिए हर महीने 44.95 डॉलर यानी करीब तीन हज़ार रुपए एक्ट्रा पे कर रहे थे. ये क्राइम नवंबर 2018 से मार्च 2019 के बीच हुआ था. इन मामलों में हिडन कैमरे टीवी के अंदर, वॉल सॉकेट्स में और हेयर ड्रायर के अंदर छिपाए गए थे.
अगर अभी भी ये सुनकर रोंगटे नहीं खड़े हो रहे, तो इमेजिन कीजिए कि आप मोटेल के कमरे में बाथरूम में नहा रहे हैं. वहां हेयर ड्रायर भी टंगा है. और उसी दौरान हेयर ड्रायर में लगा कैमरा सब रिकॉर्ड कर रहा है. और आपका नहाना कहीं दूर बैठे लोग लाइव अपनी स्क्रीन पर देख रहे हैं. कहां गई आपकी प्राइवेसी??? तेल लेने.
साउथ कोरिया में इन हिडन कैमरों को 'मोल्का' कहते हैं. इसलिए कई जगहों पर आप इसे 'मोल्का कैमरा' भी पढ़ेंगे. इस पूरे हिडन कैमरे वाले क्राइम को साउथ कोरिया की 'स्पाई कैमरा महामारी' भी कहा जाता है. क्योंकि ये ऐसी दिक्कत है, जिससे ये देश कई बरसों से जूझ रहा है.

रोज़ाना इस्तेमाल होने वाली चीज़ों में 'स्पाई कैमरा' छिपे होते हैं. (फोटो-वीडियो स्क्रीनशॉट)
BBC की नवंबर 2019 में एक रिपोर्ट आई थी, जिसके मुताबिक पिछले दो साल में पुलिस के पास 'मोल्का कैमरों' के करीब 11,200 केस दर्ज हुए थे. ये तो ऐसे मामले हैं, जो पुलिस तक पहुंचे, ऐसे कितने मामले हैं, जो आज तक पुलिस के पास नहीं पहुंचे हैं. कोरियन विमन्स डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ने एक-दो साल पहले एक इंटरव्यू किया था. गैर-कानूनी वीडियो रिकॉर्डिंग और सेक्शुअल क्राइम्स की 2000 विक्टिम्स से बात की थी. इनमें 23 फीसद विक्टिम्स ने अपनी जान लेने पर विचार किया था, 16 फीसद ने सुसाइड की प्लानिंग कर ली थी और 23 औरतों ने असल में सुसाइड की कोशिश की थी.
जब हज़ारों औरतें प्रोटेस्ट पर बैठीं
'मोल्का क्राइम' के खिलाफ साउथ कोरिया में विरोध प्रदर्शन भी हो चुके हैं. अगस्त 2018 में राजधानी सोल में 70 हज़ार से भी ज्यादा औरतों ने धरना दिया था. इसे साउथ कोरिया की मॉडर्न हिस्ट्री में इस तरह का सबसे बड़ा प्रदर्शन कहा गया था. औरतों ने 'स्पाई कैम' पर बैन लगाने की मांग की थी.
सरकार ने फिर इन अपराधों से लड़ने के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराई थी. एक्टिविस्ट्स ने विक्टिम्स को केस दर्ज करने के लिए प्रेरित किया. सरकार ने मोटेल्स, पब्लिक बाथरूम-टॉयलेट्स यहां तक कि ब्यूटी पार्लर के बाथरूम वगैरह में 'हिडन कैमरा' खोजने के लिए टीमें बनाईं. ये टीम्स समय-समय पर इन सारी जगहों पर जाती हैं और 'हिडन कैमरा' खोजने की कोशिश करती हैं.
के-पॉप स्टार्स कैसे शामिल हुए?
सोल में एक जगह है गंगनम. यहां फरवरी 2018 में एक नाइट क्लब खुला- 'बर्निंग सन' नाम से. के-पॉप स्टार सुंगली इस क्लब के शेयरहोल्डर थे. साउथ कोरियन बॉय बैंड 'बिग बैंग' का हिस्सा थे. ये क्लब शानदार पार्टियों के लिए कुछ ही दिनों में फेमस हो गया. फिर जनवरी 2019 में 'MBC न्यूज़ डेस्क' ने एक रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि नवबंर 2018 में बर्निंग सन क्लब में एक आदमी को क्लब के स्टाफ ने पीटा था. क्यों? क्योंकि उस आदमी ने यौन शोषण का शिकार हो रही एक लड़की की मदद करने की कोशिश की थी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया. इसके बाद ये क्लब आ गया विवादों में. सुंगली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला और कहा कि घटना वाले दिन वो क्लब में नहीं थे. खुद को इस नए विवाद से दूर करने की कोशिश की. लेकिन मामला तो सामने आ ही गया था. जांच बैठाई गई. फरवरी 2019 में पुलिस ने क्लब में छापेमारी की और क्लब को बंद कर दिया. सुंगली समेत क्लब का पूरा स्टाफ जांच के दायरे में आ गया. कई मीडिया हाउसेज़ इस केस की रिपोर्ट्स छापने लगे. इसी दौरान एक साउथ कोरियन केबल चैनल SBS funE ने एक रिपोर्ट पब्लिश की. लीक हुए चैट मैसेजेस शेयर किए. इन मैसेजेस में सुंगली कथित तौर पर गंगनम के एक और क्लब अरीना के विदेशी इन्वेस्टर्स को एस्कॉर्ट सर्विसेज़ मुहैया कराते नज़र आए.
इधर मामले की जांच चल ही रही थी. बर्निंग सन के स्टाफ के बयान लिए जा रहे थे. सुंगली पर आरोप दर आरोप लग रहे थे. 'बिग बैंग' फैन्स ने मांग रख दी कि सुंगली को बैंड से हटाया जाए. 11 मार्च 2019 को सुंगली ने बैंड छोड़ दिया और म्यूज़िक की दुनिया से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. इसके बाद पुलिस ने सुंगली पर देश से बाहर न जाने जैसे प्रतिबंध लगा दिए.
फिल मीडिया में एक और रिपोर्ट सामने आई. SBS funE ने एक स्टोरी छापी, जिसमें 'स्पाई कैमरे' के फुटेज और तस्वीरें एक ग्रुप में शेयर करने की बात कही गई. कथित तौर पर सुंगली और दो के-पॉप स्टार्स जंग जुन यांग और चॉय जॉन्ग हून इस ग्रुप का हिस्सा थे. हालांकि इस ग्रुप में बाकी लोग भी शामिल थे. इसमें कथित तौर पर 'स्पाई कैमरे' की फुटेज शेयर की जाती थी और रेप, ड्रग्स को लेकर मज़ाक किया जाता था. लीक मैसेज और रिपोर्ट्स से पता चला कि क्लब्स में लड़कियों को ड्रग्स देकर उनका रेप किया जाता था, जिसे 'स्पाई कैमरों' से रिकॉर्ड भी किया जाता था. इनमें कई विक्टिम्स नाबालिग होती थीं.

सुंगली, जंग जून-यांग और चॉय जॉन्ग-हून. (फोटो- इंस्टाग्राम/वीडियो स्क्रीनशॉट)
आरोप लगने पर पुलिस ने जंग जुन यांग के खिलाफ केस दर्ज किया. मार्च 2019 में ही यांग ने एक्सेप्ट किया कि वो 'स्पाई कैमरा क्राइम' में शामिल थे. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर ने ये भी माना कि उन्होंने औरतों के साथ सेक्स करते हुए सीक्रेटली वीडियो बनाए थे और बाद में औरतों की मर्ज़ी के बगैर उन्हें शेयर किया था. इस सिंगर ने भी फिर म्यूज़िक वर्ल्ड को टाटा-बाय-बाय कह दिया. 'चैटरूम' का हिस्सा रहे चॉय जॉन्ग हून ने भी बाद में अपने बैंड F.T. आइलैंड से इस्तीफा दे दिया.
नवंबर 2019 में जंग जून-यांग को रेप के आरोप में दोषी पाते हुए कोर्ट न छह साल की सज़ा सुनाई. और चॉय जॉन्ग-हून को पांच साल की. हालांकि मई 2020 में जंग जून-यांग की सज़ा घटनाकर पांच साल कर दी गई और चॉय की सज़ा ढाई साल कर दी गई.
सुंगली की बात करें तो उसके ऊपर प्रोस्टिट्यूशन, गैर-कानूनी रिकॉर्डिंग और उन्हें डिस्ट्रिब्यूट करने के आरोप लगे हैं. हालांकि वो अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर रहे हैं. सुंगली की सुनवाई का मामला अभी भी कोर्ट में है.
सुंगली पर बोलने के कारण फैन्स गुस्साए
आरिया इन्थावॉन्ग, जिन्होंने 'बर्निंग सन स्कैंडल' की पूरी कहानी अपने वीडियो में बताई, उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं. आरिया ने बताया कि सुंगली के फैन्स गुस्से में उनके खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं. आरिया पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने सही जानकारी नहीं दी. हालांकि आरिया का कहना है कि उन्होंन जो भी बातें कही हैं, वो ठोस रिसर्च के बाद ही कही हैं.
Did you even read the whole case before throwing words? Have you ever? Did you by chance get a copy of Seungri's case and investigated thoroughly? A researcher who didn't even take a peak to the whole scenario AND TO THE WHOLE CASE! THIS IS TRULY SICK! this is a real horror
— Nicole (@_nicole675) December 12, 2020
Did you even read the whole case before throwing words? Have you ever? Did you by chance get a copy of Seungri's case and investigated thoroughly? A researcher who didn't even take a peak to the whole scenario AND TO THE WHOLE CASE! THIS IS TRULY SICK! this is a real horror
— Nicole (@_nicole675) December 12, 2020
I can't reply to all of you, but all I'll say on this is that we have a very talented research team at BuzzFeed, and I'd much rather trust them and the sources they use than the conspiracy theory-filled twitter threads you're sending my way.
— Aria Inthavong (@ariainthavong) December 12, 2020