सेहत: चश्मा हटवाना चाहते हैं, तो 'सिल्क सर्जरी' के बारे में जान लीजिए.
मार्केट में एक नई टेक्नोलॉजी आई है, जिसका नाम है Silk Eye Surgery. इसकी मदद से आप हमेशा के लिए चश्मा हटा सकते हैं.
Advertisement
चश्मा हटाने के लिए 'सिल्क आई सर्जरी' का उपयोग कारगर हो सकता है. ये सर्जरी बिना किसी परेशानी के तेजी से रिकवरी में मदद करती है. मिनिमम लेज़र तकनीक, जो कुछ ही सेकंड में चश्मे से छुटकारा पाने में मदद करती है. ये सर्जरी कैसे की जाती है, जानने के लिए लल्लनटॉप आई-7 अस्पताल पहुंचा. हमने ऑपरेशन थेटर पहुंचकर सर्जरी से जुड़े सारे सवालों के जवाब जाने. पूरी जानकारी के लिए देखिए वीडियो.