सेहत: केरल में 11,000 से ज़्यादा मम्प्स के केसेस सामने आए हैं, क्यों फैल रहा है ये?
RAP केरल में पिछले 3 महीनों में 11,000 से ज़्यादा मम्प्स के केस सामने आए हैं. आज के एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे मम्प्स क्यों होते हैं? इसके केसेस एकदम से क्यों बढ़ रहे हैं? इसके लक्षण क्या हैं? साथ ही जानेंगे इससे बचाव और इलाज.