The Lallantop
Advertisement

सेहत: हेल्थ को लेकर ज़्यादा डरते हैं, लगता है हर बीमारी आपको है क्यों?

कोई अपनी बीमारी के बारे में आपको बता रहा है. उसकी बाते सुनकर आपको भी लगने लगे कि आपको भी वो बीमारी हो गई है. तो आप बीमार है क्या?

Advertisement
font-size
Small
Medium
Large
18 सितंबर 2023 (Updated: 18 सितंबर 2023, 15:32 IST)
Updated: 18 सितंबर 2023 15:32 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्या आपके साथ भी ऐसा होता है. आपको पेट में दर्द हुआ, मरोड़ उठी, कब्ज़ हो गया या कुछ और लक्षण महसूस हुए. आपने तुरंत गूगल किया. उसने लक्षणों के आधार पर एक बड़ी बीमारी का नाम फेक दिया. अब आप परेशान कि आपको वो बीमारी हो गई है. या अगर आप किसी से सुना कि उसे कुछ हेल्थ प्रॉब्लम हो रही है, उसकी बातें सुनते-सुनते आपको भी लगने लगे कि यही बीमारी तो आपको भी है. और सब छोड़िए. क्या आपको सेहत का हर एपिसोड ऐसा लगता है जैसे आपकी ही बात हो रही है. लक्षण सुनकर आप मान लेते हैं ये बीमारी आपको भी है. अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं. ये आदत बहुत आम है. रोज़ सेहत की बात करते-करते, बीमारियों के बारे में पढ़ते-पढ़ते मुझे भी ऐसा ही लगने लगा है.

thumbnail

Advertisement

Advertisement