सेहत: क्या होता है ऑर्थोरेक्सिया, जिसमें हेल्दी डाइट ही आपकी जान की दुश्मन बन जाती है?
दुनिया दो तरह के लोगों से बनी है. एक वो जिनको हम सब प्यार से फूडी बुलाते हैं. इन खाने का खूब शौक होता है. ये हर तरह का खाना खाना एन्जॉय करते हैं. दूसरे वो, जो अपने खाने को लेकर काफ़ी सतर्क रहते हैं. वो अनहेल्दी चीज़ों से कोसो मील दूर रहते हैं. उनको स्वस्थ चीज़ें खाने का जूनून होता है.
सरवत
14 नवंबर 2023 (Published: 12:55 IST)