The Lallantop
Advertisement
pic
आर्यन मिश्रा
9 अगस्त 2023 (Published: 13:21 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सेहत: घुटने के खिसकने का क्या मतलब होता है?

घुटना अपनी जगह से क्यों खिसकता है और इलाज क्या है,

Advertisement

घुटना खिसकना या Knee Dislocation. अगर आपके साथ कभी ऐसा हुआ है तो आपको मालूम होगा कि इसमें नर्क जैसा दर्द होता है. घुटने की हड्डी अपनी जगह से खिसक जाती है. अब ऐसा Lallantop के व्यूअर जतिन के साथ एक बार से ज़्यादा हो चुका है. वो 29 साल के हैं. 202 1में उनका बाइक एक्सीडेंट हुआ था. तब उनका खुटना खिसक गया था. इलाज हुआ ये समस्या ठीक भी हो गई. पर उसके बाद से ऐसा कई बार हो चुका है. वो स्पोर्ट्स में बहुत एक्टिव हैं. खेलते-खेलते 1-2 बार उनका घुटना खिसक चुका है. जतिन चाहते हैं हम इस टॉपिक पर अपने शो में बात करें. घुटना अपनी जगह से क्यों खिसकता है और इलाज क्या है, ये डॉक्टर्स से पूछकर बताएं. तो सबसे पहले ये जान लीजिए घुटने की हड्डी खिसकने का क्या मतलब होता है?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement