सेहत: लेग क्रैंप्स यानी पैरों में ऐंठन, दर्द किस चीज़ का संकेत है डॉक्टर ने बताया
पैरों में ऐंठन और दर्द एक भविष्यवाणी है.
क्या बैठे-बिठाए आपके पैरों में भी ऐंठन होने लगती है? या अगर ज़्यादा देर खेल लिया, चल लिया या खड़े रहे तो ऐंठन के साथ दर्द उठता है. वैसे ये समस्या गर्मियों में ज़्यादा बढ़ जाती है. इसे आम बोल-छाल की भाषा में कहते हैं लेग क्रैम्पस. बहुत ही आम समस्या है, पर पैरों में ऐंठन और दर्द एक भविष्यवाणी है. आगे जाकर पैरों की नसों को होने वाले नुकसान की. इसलिए डॉक्टर इसे हल्के में लेने से मना करते हैं. साथ ही इस दर्द से निपटने के लिए हर बार पेन किलर खाने से भी मना किया जाता है. इससे कैसे बचें, डॉक्टर से जानते हैं पर उससे पहले ये जान लीजिए लेग क्रैम्पस होते क्यों हैं? जानेंगे सेहत के इस एपिसोड में. जानने के लिए देखें वीडियो.