The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • SBI new medical guidelines face backlash, DCW sends notice, Priyanka Chauturvedi writes letter

SBI ने ऐसा क्या किया कि उसे महिला विरोधी कहा जाने लगा?

आलोचना के बाद बैंक ने अपना फ़ैसला रद्द कर दिया.

Advertisement
Img The Lallantop
राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने स्टेट बैंक के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर को पत्र लिखा
pic
सोम शेखर
29 जनवरी 2022 (Updated: 29 जनवरी 2022, 01:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया. देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक. 31 दिसंबर को SBI ने रिक्रूटमेंट और प्रमोशन के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए थे. नए निर्देशों के मुताबिक़, वे महिलाएं जो 3 महीने से ज़्यादा प्रेग्नेंट हैं, उन्हें काम पर आने से रोक दिया और 'टेंपरेरिली अनफिट' की श्रेणी में डाल दिया. इस क़दम की ख़ूब आलोचना हुई. दिल्ली महिला आयोग ने SBI को नोटिस भेजा. हालिया अपडेट ये है कि आलोचना के बाद बैंक ने सर्कुलर को रद्द कर दिया है. क्या है मसला? 31 दिसंबर को SBI ने अपनी नई मेडिकल गाइडलाइन्स जारी कीं. इनमें लिखा है कि तीन महीने से अधिक गर्भवती महिलाओं को काम पर आने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही उन्हें टेंपरेरिली अनफिट, यानी अस्थायी रूप से अयोग्य, की श्रेणी में डाल दिया. लिखा है,
"यदि प्रेग्नेंसी तीन महीने से अधिक की है, तो कैंडिडेट को अस्थायी रूप से अयोग्य माना जाएगा और बच्चे के जन्म के चार महीने के भीतर उन्हें सर्विस में वापस शामिल होने की अनुमति दी जा सकती है."
पुराने नियमों के तहत, छह महीने तक गर्भवती महिला उम्मीदवारों को SBI में शामिल होने की अनुमति थी. बशर्ते गायनाकॉलोजिस्ट से एक प्रमाण पत्र लेना होता था, जिसमें जांच के आधार पर लिखा हो कि काम की वजह से कर्मचारी के स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा. SBI पर उठे सवाल इस क़दम की अखिल भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एम्प्लॉय एसोसिएशन सहित कई संगठनों ने आलोचना की. वहीं दिल्ली महिला आयोग ने इस नियम को 'महिला-विरोधी' बताया. DCW की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया,
"भारतीय स्टेट बैंक ने 3 महीने से अधिक गर्भवती महिलाओं को सर्विस में शामिल होने से रोकने के निर्देश जारी किए हैं और उन्हें 'अस्थाई रूप से अयोग्य' भी क़रार दिया. यह भेदभावपूर्ण भी है और अवैध भी. हमने उन्हें इस महिला-विरोधी नियम को वापस लेने की मांग करते हुए नोटिस जारी किया है."
शिवसेना से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी नए नियमों के विरुद्ध आपत्ति जताई. उन्होंने स्टेट बैंक के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश कुमार खारा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने लिखा,
"ये नए दिशा निर्देश बेहद भेदभावपूर्ण हैं और हमारे देश की महिलाओं को सशक्त करने के लिए किए गए प्रयासों को कमज़ोर करते हैं. और ऐसे नियम तब आते हैं, जब पहले से ही महिला वर्क फोर्स की स्थिति बदतर हो रखी है. वर्ल्ड बैंक एस्टीमेट के हिसाब से फीमेल लेबर की भागीदारी लगातार कम हो रही है. ऐसे दकियानूसी और सेक्सिस्ट दिशानिर्देश महिलाओं के बहिष्कार और असमानता को बढ़ावा देंगे."
प्रियंका चतुर्वेदी ने इन नियमों को तुरंत वापस लिए जाने की मांग की थी. साथ ही, DCW ने SBI से 1 फरवरी तक नोटिस का जवाब देने को कहा था. न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक़, SBI ने अपने इस विवादास्पद सर्कुलर को रद्द कर देने का फ़ैसला किया है.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()