The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Retired IAS officer Sanjay Dixit made Cheap remarks on Mia Khalifa over farmers protest and Contract farming

मिया ख़लीफ़ा पर रिटायर्ड IAS ने ट्वीट किया, और इसे पढ़कर आप इन पर तरस ही खा सकते हैं!

हमने मतलब पूछा तो बोले- None of your business.

Advertisement
Img The Lallantop
मिया ख़लीफ़ा को लेकर संजय दीक्षित का ट्वीट देखिए.
pic
उमा
7 फ़रवरी 2021 (Updated: 8 फ़रवरी 2021, 06:39 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आर्टिकल 370 और CAA पर एक किताब आई थी. 'अनब्रेकिंग इंडिया'. इसके लेखक थे संजय दीक्षित. सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी भी हैं. किताब के कवर पेज पर लिखा था "नंबर 1 बेस्ट सेलर". अब किताब जितनी भी बेस्ट सेलर रही हो. लेखक उर्फ रिटायर्ड IAS अधिकारी का ये ट्वीट बड़ा ही _____ है. खाली जगह आप इस ट्वीट को पढ़ने के बाद भर लीजिएगा-

कांग्रेस कहती है- कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में खेत पर बिजनेसमैन का कब्ज़ा हो जायेगा

मिया खलीफा कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं

इनका खेत कईयों ने कॉन्ट्रैक्ट पे लिया है और इनका खेत आज भी इनके पास ही है.

एक ओहदे पर रहे व्यक्ति से इस तरह की बेहूदा बात की उम्मीद कम से कम हम तो नहीं करते. लिहाजा हमने उनसे बात करने की कोशिश की. फोन पर बात करना चाहते थे. पर उन्होंने मैसेज से ही जवाब देना उचित समझा. बातचीत का स्क्रीनशॉट हमने नीचे लगाया है आप देख सकते हैं.

अब सब इस ट्वीट पर पलटवार कर रहे हैं. मैं नहीं जानता था कि वो अपने पेड आर्टिस्ट के बारे में इतनी चिंता करते हैं. सोचिए अगर कोई गैंग के टॉप स्टार्स के बारे में कुछ कहे तो. ज़रा कल्पना करें!

जब 'दी लल्लनटॉप' ने संजय दीक्षित से पहले ट्वीट्स के बारे में सवाल पूछा, तो उन्होंने पहले काफी देर जवाब नहीं दिया. और फिर जब दिया तो ताज़ा तरीन किया हुआ ट्वीट चिपका दिया. उस ट्वीट में लिखा था-

फिर जब हमने कहा कि ये ट्वीट तो ठीक है, पर आपने पहला ट्वीट क्या सोचकर किया, तो रिप्लाई में आया-  आप कौन हैं, आपका इन सबसे कोई मतलब नहीं.  उसके बाद किसी मैसेज का रिप्लाई नहीं किया. स्क्रीनशॉट नीचे लगा रहे हैं, आप खुद देख सकते हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि हमने संजय दीक्षित से सवा पांच बजे के करीब बात करने की कोशिश की थी. और दूसरा ट्वीट उन्होंने शाम के 5 बजकर 56 मिनट पर किया. माने हमारे सवाल करने के दौरान. खैर. अब आपको बताते हैं कि पहले वाले ट्वीट पर लोगों ने क्या रिएक्ट किया.

किसी सनातनी सुंदरी नाम की यूज़र ने लिखा

ये बहुत चीप साउंड कर रहा है. कृपया आप इतना मत गिरिए. गरिमा बनाए रखिए.

राज कुमार स्वामी नाम के यूजर ने ट्वीट कर लिखा

शर्म उस पर नहीं आ रही कि आपने लिखा क्या है!शर्म उस शब्द पे आ रही है जिसमें नाम के आगे (IAS) लिखा है।जो भाषा आपने लिखी है हो सकता है वो आपके संस्कार नहीं हो दिमागी पागलपन हो?आपको शर्म आती है या नहीं लेकिन जनता को शर्म जरूर आ रही है कि आप जैसे अफसर इस देश में ही क्यों हुए?

सूरी नाम के यूजर ने लिखा

रिटायर्ड आफिसर्स का दिमाग भी रिटायर हो जाता है क्या? ?शर्म आनी चाहिए क्या आपकी घर की औरतों ने यह ट्वीट पढा? ?मुझे यकीन है वो आपको इतना घटिया ट्वीट नहीं करने देतीं

मिया खलीफा का ट्वीट में ज़िक्र क्यों?

मिया ख़लीफ़ा. पॉर्न स्टार रह चुकी हैं. तमाम विदेशी सेलेब्रिटीज के अब मिया खलीफा ने भी भारत में किसान आंदोलन को लेकर कमेंट किया था.  लिखा था-

“मानवाधिकारों के हनन के नाम पर ये हो क्या रहा है? लोगों ने दिल्ली के चारों ओर इंटरनेट काट दिया!?”

इतना लिखना था कि लोगों ने मिया खलीफा के पुराने वीडियो के स्क्रीनशॉट लगाने शुरू कर दिए थे. कुछ लोग मिया ख़लीफ़ा के इस ट्वीट को समर्थन की तरह देखने लगे, कुछ लोग उनका विरोध करने लगे थे. कुछ लोगों ने आरोप लगा दिया था कि किसान आंदोलन में पेड एक्टर्स बैठे हुए हैं. फिर मिया ख़लीफ़ा ने एक और ट्वीट किया. ट्वीट में थी एक फ़ोटो, और कहा,

“पेड एक्टर्स? हुंह. काफ़ी बढ़िया कास्टिंग डायरेक्टर था. उम्मीद है कि अवॉर्ड्स सेशन में उनको अनदेखा नहीं किया जाएगा. मैं किसानों के साथ खड़ी हूं.”

बात यहीं से शुरू हुई थी, पर खत्म कहां होगी, इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा.

Advertisement