रात को आराम करने के लिए पति संग मिनीबस में रुकी महिला, चालक ने किया रेप!
काम की तलाश में पति-पत्नी पुणे पहुंचे थे, बस चालक ने रात भर के लिए आसरा देकर किया रेप!

पुणे में महिला के साथ कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है. घटना 13 जून की है. पीड़िता काम की तलाश में पति के साथ पुणे आई थी. पुलिस ने CCTV की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पति को धोखा देकर पत्नी से किया रेप?टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना स्वारगेट इलाके की है. पीड़िता और उसका पति मजदूर हैं. दोनों रात को आराम करने के लिए जगह ढूंढ रहे थे. आरोपी नवनाथ भोंग ने पीड़िता और उसके पति को अपनी मिनीबस में रात को सोने के लिए कहा. रात को करीब तीन बजे पीड़िता के पति को बाथरूम जाना था. तो उसने भोंग को बताया, भोंग उसे पास के एक सार्वजनिक शौचालय में ले गया. और उसे वहीं छोड़ कर आ गया. भोंग ने देखा बस में पीड़िता अभी भी सो रही है, तो उसने बस को स्टार्ट किया और कुछ दूर लिए गया.
इसके बाद उसने पीड़िता के उसका कथित तौर पर दो बार रेप किया. और कहा अगर उसने किसी को बताया तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा. पीड़िता का पति जब वापस आया. उसने देखा बस वहां नहीं है. उसने बस को ढूंढ़ना शुरू किया. और कुछ समय बाद उसको उसकी पत्नी मिली. और उसने सारी घटना अपने पति को बताई. बाद में पीड़िता और उसके पति ने पुलिस से संपर्क किया. और बस को जब्त कर लिया.
पुलिस ने क्या बताया?पुलिस ने बताया,
‘पीड़िता और उसका पति कुछ दिन पहले पुणे आए थे. कटराज में उन्हें रोजगार भी मिल गया था. शनिवार को देर रात इनके साथ ये घटना हुई. FIR के बाद हमने स्वारगेट इलाके की CCTV से सफेद मिनीबस को देखा. जैसी पीड़िता ने बताई थी. सात बजे बस कटराज से स्वारगेट जा रही थी. तो हमने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. भोंग को जब पता चला तो उसने बस की स्पीड बढ़ा ली. कुछ देर बाद उसने बस से कूदकर भागने की कोशिश की. उसी समय हमने उसे पकड़ लिया.’
अधिकारियों के मुताबिक FIR दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है.