एक उम्र आती है जब हम सबके बाल सफ़ेद होने लगते हैं. ये एकदम नॉर्मल है. पर कुछलोगों में, ख़ासकर आजकल के युवाओं में ऐसा, समय से काफ़ी पहले हो रहा है. 20-35 सालकी उम्र में ही बाल सफ़ेद हुए जा रहे हैं. हमें सेहत पर कई लोगों के मेल्स आए हैं,जो इस समस्या से जूझ रहे हैं. वो जानना चाहते हैं कि किन वजहों से बाल समय से पहलेसफ़ेद हो रहे हैं और क्या सफ़ेद हो चुके बाल दोबारा काले हो सकते हैं? सुनिए डॉक्टरने क्या बताया.