The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Pregnant DSP Shilpa Sahu Went On To Duty Amid Rising Chattisgarh Corona Cases Her Photo Went Viral

घर पर रहें, लोगों को ये समझाने के लिए पांच महीने की प्रेगनेंट DSP सड़क पर उतरीं

प्रेग्नेंसी में भी अपनी ड्यूटी पूरी लगन से निभार रही हैं दंतेवाड़ा की DSP शिल्पा साहू.

Advertisement
Img The Lallantop
Shilpa Sahu छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की डीएसपी हैं. प्रेगनेंसी के दौरान लॉकडाउन का पालन कराने की उनकी तस्वीर खूब वायरल हुई है. बाईं तस्वीर हमें सोशल मीडिया से मिली है और दाईं वाली खुद शिल्पा साहू ने भेजी है.
pic
मुरारी
20 अप्रैल 2021 (Updated: 20 अप्रैल 2021, 10:38 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पूरे देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बहुत तेजी से नए मामले सामने आ रहे हैं. दूसरी लहर में संक्रमण की दर पिछली लहर के मुकाबले बहुत ज्यादा है. कुछ राज्यों में हालात बद से बदतर हो गए हैं. ऐसे में वायरस को नियंत्रण में लाने के लिए इन राज्यों के कुछ शहरों में लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे कदम उठाए गए हैं. छत्तीसगढ़ भी इन राज्यों में शामिल है. छत्तीसगढ़ के कई शहरों और जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. पुलिसकर्मी सड़कों पर उतरकर लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं. बेवजह घर से निकलने वालों को ना केवल समझाया जा रहा है, बल्कि जुर्माना भी वसूला जा रहा है. इस बीच छत्तीसढ़ के दंतेवाड़ा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसकी सराहना हर कोई कर रहा है. दरअसल, दंतेवाड़ा की DSP शिल्पा साहू बीते दिन लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरीं. उन्होंने ये सब तब किया, जब वो पांच महीने की गर्भवती हैं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, DSP शिल्पा साहू  अपनी ड्यूटी के दौरान बेवजह बाहर निकलने वालों को समझाती रहीं. उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने के लिए कहा. चालान भी काटे. हमने DSP शिल्पा साहू से बात की और पूछा कि इस हालत में उन्हें ड्यूटी करने का जज्बा कैसे मिला, जबकि कोरोना वायरस इस बार प्रेगनेंट महिलाओं के लिए पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है. उन्होंने बताया,
"इस बार कोरोना वायरस की वजह से बहुत से लोगों की जान जा रही है. लोग अपनों को खो रहे हैं. इसके बाद भी कई लोग गंभीरता को नहीं समझते. तब फिर मन में आता है कि इन्हें  समझाया जाए. विनम्र होकर. जब आपकी सुरक्षा के लिए मैं प्रेगनेंट होकर भी रोड पर हूं, तो आप अपनी सुरक्षा के लिए घर पर क्यों नहीं रह सकते. प्रेग्नेंसी में ड्यूटी करने से एक संकेत ये भी जाता है कि स्थिति गंभीर है और लोगों को इसे गंभीरता से ही लेना चाहिए."
शिल्पा साहू ने ये भी बताया कि दंतेवाड़ा में लॉकडाउन लगे हुए अभी तीन दिए हुए हैं और उन्होंने केवल 19 अप्रैल को ही ड्यूटी की. इससे पहले के दो दिनों में उनके सीनियर अधिकारियों ने अपनी जिम्मदारी निभाई. उन्होंने यह भी बताया कि सीनियर अधिकारियों से उन्हें काफी सपोर्ट मिल रहा है. शिल्पा साहू ने ये भी बताया कि फोटो वायरल होने की वजह से परिवार वालों को पता लग गया है और वे नाराज हो रहे थे. लेकिन उन्होंने अपने परिवार से कहा कि वो अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखते हुए ड्यूटी करेंगी. ऐसा नहीं है कि ड्यूटी के दौरान शिल्पा कोई लापरवाही कर रही हैं. लंबी ड्यूटी करते हुए वो रेगुलर ब्रेक्स लेती हैं. आराम करती हैं. पौष्टिक खाना खाती हैं और बॉडी को हाइड्रेट रखती हैं. साथ ही साथ खुद को कोविड 19 से बचाने के लिए सारे प्रोटोकॉल्स भी फॉलो कर रही हैं. चलते-चलते आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोरोना के 13,834 मामले सामने आए. वहीं 165 लोग वायरस से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए. राज्य में फिलहाल एक लाख 29 हजार एक्टिव मरीज हैं. वहीं मरने वालों का आंकड़ा छह हजार के पार हो गया है.

Advertisement