औरतों के बारे में यहां घटिया सवाल पूछे जाते हैं, जवाब पढ़ लो तो उल्टी ही आ जाए
'पॉर्न स्क्रिप्ट' तक लिखने में नहीं हिचकिचाते लोग!
Advertisement

'चरित्रहीन लड़की की पहचान कैसे करें' से लेकर 'कैसी लड़की शादी के लिए सही होती है' जैसे सवाल कोरा पर पूछे जाते हैं.
लड़कियां अपनी पर्स में क्या रखती हैं?लड़कियों को तैयार होने में इतना टाइम क्यों लगता है?लड़कियों को पीरियड्स में कितना पेन होता है?
इस तरह के तमाम सवाल हैं जिनसे मेरी फीमेल फ्रेंड्स अक्सर दो चार होती हैं. अनजाने में शायद कभी मैंने भी कभी कोई बेतुका सवाल किया हो उनसे. खैर, पिछले दिनों मैं कोरा (Quora) पर कुछ पढ़ रहा था. तभी लड़कियों के जुड़ा एक सवाल सामने आया, 'कोई ऐसी लड़की दिखे जिसके कपड़े में पीरियड का खून लगा हो तो क्या करना चाहिए?' मैंने क्लिक किया तो कई लोगों ने अपने अनुभव लिखे कि ऐसी सिचुएशन में उन्होंने क्या किया. कई महिलाओं के भी जवाब थे उसमें. ज्यादातर काम के जवाब ही थे इस सवाल के. लेकिन उसके बाद तो जैसे पिटारा खुल गया लड़कियों से जुड़े अजीबों-गरीब सवालों का और उससे भी अजीब जवाबों का. तो आज हम इसी तरह के विचित्र, स्त्रीविरोधी सवालों और उनके जवाबों पर बात करेंगे.
आगे बढ़ने से पहले ये जान लीजिए कि कोरा एक ऑनलाइन प्लैटफॉर्म है. जहां लोग तरह-तरह के सवाल पूछते हैं और जवाब देते हैं. कोरा पर लड़कियों से जुड़े ज्यादातर सवाल-जवाब लोगों की संंकरी मानसिकता को दिखाने वाले थे. चलिए एक नज़र डालते हैं.
एक यूजर ने सवाल पूछा कि लड़कियों के ऐसे कौन से सीक्रेट हैं, जो लड़के नहीं जानते या उन्हें नहीं जानने चाहिए?
इस सवाल का जवाब एक यूजर ने बहुत घिसे-पिटे तरीके से दिए. यूजर ने सामान्यीकरण करते हुए कहा कि लड़कियां अपनी फीलिंग्स छिपाती हैं और 'भोली' बनने की एक्टिंग करती हैं. साथ ही यह भी बताया कि अगर किसी लड़के की एक गर्लफ्रेंड रही होगी, तो वो हमेशा दो बताएगा. लेकिन लड़की के अगर दो बॉयफ्रेंड रहे होंगे, तो वो हमेशा एक बताएगी.
एक यूजर ने पूछा- क्या इंडिया की एक लड़की, जिसके अलग-अलग ब्यायफ्रेंड रहे हों, वो एक भरोसेमंद पत्नी हो सकती है?
इन शख्स ने पूछा कि औरतें पेशाब कहां से करती हैं?
अब इस सवाल का जवाब तो क्या ही दिया जाए!
एक यूजर ने पूछा कि कि आखिर किसी लड़की का नंबर किस तरह से मांगा जाए कि वो मना ही ना कर सके?
नीचे एक भाईसाहब ने उसे प्लेबॉय बनने की सीख दे डाली. देखिए-
एक यूजर ने क्यूट सा सवाल पूछा कि किसी लड़की से पहली मुलाकात में कौन से ऐसे सवाल पूछे जाएं, जो सबसे अच्छे हों?
इसका जवाब दिया एक लड़की ने. यह कहते हुए कि लड़की से पहले ही बोल देना कि हम बिल शेयर करेंगे. इस जवाब से वही कोशिश हुई कि लड़कियां लड़कों से सिर्फ इसलिए बात करती हैं क्योंकि उनकी नजर उनके पैसों पर होती है. मतलबी और लालची होती है लड़कियां. इत्यादि-अनादि.
अब इस घटिया सवाल पर नजर डालिए-
जवाब भी घटिया है-
हमारे देश में 'अच्छे चाल-चरित्र' और 'सदाचारी' औरतों की बड़ी डिमांड रहती है. सो ऐसा ही एक सवाल किसी ने पूछा. पूछा कि चरित्रहीन लड़की की पहचान कैसे की जाए?
जवाब में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण में कार्यरत होने का दावा करने वाले इन भाईसाहब ने बिंदु-दर-बिंदु बताया कि एक चरित्रहीन लड़की में क्या-क्या दुर्गुण होते हैं. वैसे अगर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के लोग ये पता लगाते होते कि किसी की सोच कितनी सड़ी हुई और पुरानी है, तो इन भाईसाहब की सोच हड़प्पा काल से भी ज्यादा प्राचीन मिलती.
सवाल पूछा गया कि एक मर्द में वे कौन सी कमियां होती हैं, जिनके कारण महिलाएं उनपर हावी हो जाती हैं. अव्वल तो सवाल ही मूर्खतापूर्ण है. लेकिन जवाब देने वाले ने तो सेक्सिस्ट निबंध ही लिख मारा. देखिए-
और फिर ये घिसा-पिटा, एकदम आउटडेटेड और घोर स्त्री-विरोधी सवाल कि एक महिला ही दूसरी महिला की दुश्मन क्यों होती है? इसके जवाब में किसी पॉर्न फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी गई है. उसे हम आपको नहीं दिखा सकते.
एक और इसी तरह का 'मिथकीय' सवाल पूछा गया-
सवाल का जवाब पढ़कर लगा कि कोरा पर सेक्सोलॉजिस्ट भी पाए जाते हैं. भले ही उन्होंने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी हो!
इन भाईसाहब ने एक सवाल का जवाब दिया. बताया कि औरतों के आने से परिवार में दरार पड़ जाती है. इसलिए महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा महत्वाकांक्षी हैं. वैसे महत्वाकांक्षी होना कोई बुरी बात नहीं. बशर्ते आप इसके लिए सही साधनों का प्रयोग करें. लेकिन इस जवाब से वही पुरानी धारणा मजबूत की जा रही है, जिसमें औरतों को घर तोड़ने वाला बताया जाता है. गोया औरतों के आने से पहले घर में कभी लड़ाई ही ना हुई हो!
तो ये थे कोरा पर औरतों से जुड़े कुछ अटपटे और संकीर्ण सवाल-जबाव. आपकी नजर में अगर कोई भी ऐसा सवाल-जवाब आए, तो कमेंट में बताइएगा.
वीडियो- लिव-इन रिलेशनशिप में पैदा हुए बच्चे को शादी से जन्मा मानने पर क्या कहता है कानून?

.webp?width=60)

