The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Odisha: Wife of Social Activist blames delay in police probe inquiring her husbands death live streams suicide attempt

सोशल एक्टिविस्ट पति के लिए न्याय मांगते हुए पत्नी ने सुसाइड की कोशिश की, फेसबुक पर लाइव दिखाया

ओडिशा की घटना, शादी के एक महीने में ही पति की मौत हो गई थी

Advertisement
Img The Lallantop
(बाएं) पति आदित्य के साथ बिद्याश्री, जिन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान जान देने की कोशिश की.
pic
प्रेरणा
17 दिसंबर 2020 (Updated: 17 दिसंबर 2020, 01:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ओडिशा में एक महिला ने अपनी जान देने की कोशिश की. इसे फेसबुक पर लाइव करके भी दिखाया. अपने सोशल एक्टिविस्ट पति के लिए न्याय की मांग करते हुए उन्होंने नींद की गोलियां खा ली थीं. इससे पहले उन्होंने पति की मौत के मामले की पुलिस जांच में देरी को लेकर सवाल उठाए. वह खुद को पति की मौत का जिम्मेदार बताए जाने से दुखी थी. फेसबुक पर महिला की खुदकुशी की कोशिश की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
महिला का नाम बिद्याश्री दाश है. ओडिशा के कटक की हैं. इंडिया टुडे के पत्रकार मोहम्मद सूफियान के मुताबिक़, बिद्याश्री ने अपने पति के लिए न्याय की मांग करते हुए ये कदम उठाया. बिद्याश्री के पति आदित्य दाश सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर थे. एक वृद्धाश्रम चलाते थे, पीपल फॉर सेवा नाम के समाजसेवा संगठन के तहत. 9 जून को आदित्य और बिद्याश्री की शादी हुई थी. इसके लगभग एक महीने बाद ही 7 जुलाई को आदित्य की मौत हो गई. उनकी बॉडी लिंगराज टेम्पल रोड रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिली थी. पोस्टमोर्टम रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य की मौत सिर पर गंभीर चोटें लगने की वजह से हुई. आदित्य के करीबी लोगों ने आरोप लगाया कि उनकी मौत के पीछे षड्यंत्र है. मामला हाईलाईट हुआ. पुलिस ने मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई सुराग सामने नहीं आई है, ऐसा पुलिस का कहना है.
लोकल मीडिया के अनुसार, पुलिस ने ये भी पता लगाने की कोशिश की कि कहीं आदित्य की मौत किसी ट्रेन से टकराने की वजह से तो नहीं हुई. लेकिन उस रूट से घटना के समय गुजरने वाली ट्रेन के लोको पायलट ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया.
Bidya W Husband 2 अपने पति आदित्य के साथ बिद्याश्री. उनकी शादी इसी साल हुई थी. (तस्वीर: फेसबुक)


बिद्याश्री ने सुसाइड की कोशिश क्यों की?
अपने लाइव वीडियो में बिद्याश्री ने बताया कि कई लोग उन्हें आदित्य की मौत का दोषी करार दे रहे हैं. उन्हें मानसिक यातनाएं दी जा रही हैं. उन्होंने एक डायरी भी दिखाई और कहा कि इसमें पूरी जानकारी है. उन सभी लोगों की, जो उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं. यदि उनकी मौत होती है तो ये लोग ही ज़िम्मेदार होंगे. बिद्याश्री ने ये भी कहा कि मेरे पति आदित्य की मौत के लिए जो भी ज़िम्मेदार हो, उसे कानून के मुताबिक़ सख्त सज़ा दी जाए. बिद्याश्री ने कहा कि उनके परिवार को न्याय मिलने में जो देरी हो रही है, उससे वो बेहद निराश हैं. ये कहते-कहते लाइव वीडियो के दौरान ही उन्होंने नींद की गोलियां खा लीं.

Advertisement