सोशल एक्टिविस्ट पति के लिए न्याय मांगते हुए पत्नी ने सुसाइड की कोशिश की, फेसबुक पर लाइव दिखाया
ओडिशा की घटना, शादी के एक महीने में ही पति की मौत हो गई थी
Advertisement

(बाएं) पति आदित्य के साथ बिद्याश्री, जिन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान जान देने की कोशिश की.
क्या है पूरा मामला?
महिला का नाम बिद्याश्री दाश है. ओडिशा के कटक की हैं. इंडिया टुडे के पत्रकार मोहम्मद सूफियान के मुताबिक़, बिद्याश्री ने अपने पति के लिए न्याय की मांग करते हुए ये कदम उठाया. बिद्याश्री के पति आदित्य दाश सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर थे. एक वृद्धाश्रम चलाते थे, पीपल फॉर सेवा नाम के समाजसेवा संगठन के तहत. 9 जून को आदित्य और बिद्याश्री की शादी हुई थी. इसके लगभग एक महीने बाद ही 7 जुलाई को आदित्य की मौत हो गई. उनकी बॉडी लिंगराज टेम्पल रोड रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिली थी. पोस्टमोर्टम रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य की मौत सिर पर गंभीर चोटें लगने की वजह से हुई. आदित्य के करीबी लोगों ने आरोप लगाया कि उनकी मौत के पीछे षड्यंत्र है. मामला हाईलाईट हुआ. पुलिस ने मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई सुराग सामने नहीं आई है, ऐसा पुलिस का कहना है.
लोकल मीडिया के अनुसार, पुलिस ने ये भी पता लगाने की कोशिश की कि कहीं आदित्य की मौत किसी ट्रेन से टकराने की वजह से तो नहीं हुई. लेकिन उस रूट से घटना के समय गुजरने वाली ट्रेन के लोको पायलट ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया.

बिद्याश्री ने सुसाइड की कोशिश क्यों की?
अपने लाइव वीडियो में बिद्याश्री ने बताया कि कई लोग उन्हें आदित्य की मौत का दोषी करार दे रहे हैं. उन्हें मानसिक यातनाएं दी जा रही हैं. उन्होंने एक डायरी भी दिखाई और कहा कि इसमें पूरी जानकारी है. उन सभी लोगों की, जो उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं. यदि उनकी मौत होती है तो ये लोग ही ज़िम्मेदार होंगे. बिद्याश्री ने ये भी कहा कि मेरे पति आदित्य की मौत के लिए जो भी ज़िम्मेदार हो, उसे कानून के मुताबिक़ सख्त सज़ा दी जाए. बिद्याश्री ने कहा कि उनके परिवार को न्याय मिलने में जो देरी हो रही है, उससे वो बेहद निराश हैं. ये कहते-कहते लाइव वीडियो के दौरान ही उन्होंने नींद की गोलियां खा लीं.