दवा लगाने के बहाने पाइल्स का इलाज कराने आई महिला के साथ की ओछी हरकत
यौन शोषण करने वाला अस्पताल का ही कर्मचारी था.
Advertisement

वार्ड ब्यॉय ने युवती से कहा कि डॉक्टर ने उसे दवाई लगाने के लिए भेजा है. (प्रतीकात्कम चित्र)
क्या है मामला?
डिंडोशी पुलिस स्टेशन के पीएसआई प्रवीण कांबले के अनुसार-"युवती पाइल्स का इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी. उसका ऑपरेशन होना था. ऑपरेशन से एक रात पहले अस्पताल का वार्ड बॉय युवती के रूम में आता है. वार्ड बॉय युवती से कहता है कि डॉक्टरों ने उसे दवाई लगाने के लिए भेजा है. दवाई लगाने के बहाने वह युवती के प्राइवेट पार्ट्स छूता है."आरोपी की पहचान मुकेश प्रजापति के तौर पर हुई है. उसकी उम्र 30 साल है. वह पिछले एक साल से अस्पताल में काम कर रहा था.