ऐन समय पर पुलिस पहुंची, नहीं तो बच्ची के साथ अनहोनी हो जाती
CCTV फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस.
Advertisement

युवक ने तांत्रिक के कहने पर बच्ची का अपहरण किया था. नोएडा में दर्ज हुआ मामला. (तस्वीर में बाईं तरफ़ पुलिस के साथ घटना का आरोपी दाईं तरफ़ सांकेतिक फोटो)
उत्तर प्रदेश का नोएडा. यहां के सेक्टर 63 के कोतवाली इलाके में सात साल की एक बच्ची का अपहरण हो गया. अपहरण करने वाला उसके पड़ोस का ही युवक था. पुलिस का कहना है कि एक तांत्रिक के कहने पर उसने होली में बलि देने के लिए बच्ची का अपहरण किया था. बच्ची के गायब होते ही घरवालों ने पुलिस में खबर की. पुलिस ने युवक सहित तीन और आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है.
इस मामले पर हमने नोएडा के गौतम बुद्ध नगर सेंट्रल के DCP हरिश्चंद्र से बात की. उन्होंने बताया कि घटना नोएडा सेक्टर 63 के छिजारासी कॉलोनी की है. 13 मार्च को यहां से एक सात साल की लड़की गायब हो गई थी. आसपास खोजने के बाद भी जब बच्ची नहीं मिली तो परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस ने छानबीन शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी का पता लगाया. आरोपी लड़की के ही मोहल्ले में रहने वाला एक युवक है. उसकी उम्र 25 साल के करीब है.
