The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Male tailor measures women police for uniform in Andhra Pradesh sparks outrage

आंध्र प्रदेश: वर्दी के लिए नाप देने गईं महिला पुलिसकर्मियों के साथ क्या हुआ कि बड़ा बवाल हो गया?

टीडीपी ने मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से सफ़ाई मांगी है.

Advertisement
Img The Lallantop
महिला पुलिस कर्मियों का माप लेने के लिए अब महिला दर्जी को नियुक्त भी किया गया है
pic
सोम शेखर
8 फ़रवरी 2022 (Updated: 8 फ़रवरी 2022, 04:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आंध्र प्रदेश का एसपीएस नेल्लोर ज़िला. यहां कथित तौर पर महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी का नाप लेने के लिए पुरुष दर्जी को बुलाया गया था. इसकी तस्वीर वायरल हुई तो आंध्र प्रदेश की विपक्षी पार्टी और महिला आयोग ने घटना की जमकर आलोचना की. वहीं मामले के लिए जिम्मेदार बताए जा रहे एक पुलिस हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. क्या हुआ था? घटना सोमवार 7 फरवरी की है. आजतक से जुड़े आशीष पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, आंध्र प्रदेश की महिला पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग के उमेश चंद्र हॉल में यूनिफॉर्म का मेज़रमेंट देने के लिए बुलाया गया था. लेकिन नाप लेने के लिए कोई महिला दर्जी नहीं थी, बल्कि एक पुरुष दर्जी मौजूद था. आरोप है कि पुलिसकर्मियों को उसी पुरुष दर्जी को यूनिफॉर्म के लिए नाप देना पड़ा. बाद में घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गए. आंध्र प्रदेश के राजनीतिक दलों और इंटरनेट यूज़र्स ने इसकी काफी आलोचना की. तेलुगू देशम पार्टी ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों का 'अनादर' किया गया है. उसने मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से सफाई मांगी. टीडीपी महिला प्रदेश अध्यक्ष वंगलपुडी अनीता ने पूरी घटना पर सख्त आपत्ति जताते हुए कहा,
"सिर्फ़ आम महिलाएं नहीं, यहां तक कि महिला पुलिस भी सुरक्षित नहीं है."
वहीं राज्य महिला आयोग ने मामले में एसपीसी विजया राव से जवाब मांगा. इस सबके बीच ज़िला एसपी ने घटना से संबंधित हेड कॉन्सटेबल के खिलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया. महिला आयोग की अध्यक्ष श्री पद्मा के मुताबिक एसपी ने आश्वासन दिया है कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी और महिला पुलिस कर्मियों का नाप लेने के लिए महिला दर्जी को नियुक्त भी किया गया है. पुलिस उस व्यक्ति की तलाश भी कर रही है जो अनाधिकृत तरीके से परिसर में घुसा और घटना का वीडियो बनाया. एडिशनल एसपी (प्रशासन) वेंकट रत्नम ने कहा है कि फोटो और वीडियो बनाने वाले पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिससे महिलाओं की प्रतिष्ठा को कम होती है.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()