The Lallantop
Advertisement

दो साल रिलेशनशिप में रहने के बाद लेस्बियन कपल को पता चला कि वो बहनें हैं!

दोनों की मांओं के एक ही व्यक्ति के साथ संबंध थे.

Advertisement
The mother of lesbian couple had a relationship with the same man
लेस्बियन कपल कार्ली और मर्सिडीज
pic
मनीषा शर्मा
22 जून 2022 (Updated: 22 जून 2022, 06:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कनाडा में रहने वाली दो समलैंगिक लड़कियां एक दूसरे से प्यार करती हैं. दो साल से रिलेशनशिप में हैं. एक दिन अचानक उन्हें पता चला कि वो दोनों असल में सौतेली बहनें हैं. दोनों के पिता एक हो सकते हैं.  

लड़कियों के नाम कार्ली और मर्सिडीज हैं. उन्हें कुछ समय पहले पता चला कि दोनों की मांओं का एक ही व्यक्ति के साथ संबंध था. अब उन्हें शक है कि दोनों के पिता एक ही हो सकते हैं. ऐसे में इस कपल ने DNA टेस्ट कराने का फैसला किया है.

दोनों ने टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने बताया,

“जब दो साल डेट करने के बाद पता चले कि आप दोनों की मांओं के एक ही व्यक्ति के साथ संबंध थे. हम सौतेली बहनें हो सकती हैं. क्या हमें DNA टेस्ट कराना चाहिए?”

इस कपल ने अपने फॉलोवर्स से ये सवाल भी पूछा है कि अगर वो दोनों बहनें हुईं तो क्या उन्हें अपना रिश्ता खत्म कर देना चाहिए?

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, इन लड़कियों के वीडियो को टिकटॉक पर 56 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

कपल ने टिकटॉक पर बताया वो दोनों शायद बहनें हैं 

उनके इस वीडियो पर कई कमेंट्स ऐसे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि वो दोनों एक जैसी दिखती हैं और बहनें हो सकती हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया,

“जब मैंने ये वीडियो देखना शुरू किया तो कैप्शन पढ़े बिना मुझे लग रहा था कि आप दोनों बहनें हो.”

एक यूजर ने लिखा,

“आपका रिश्ता बिल्कुल जायज़ है, क्योंकि जो भी हुआ वो अनजाने में हुआ है, लेकिन प्यार आपने अपनी पसंद से किया है.”

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, अपने ताज़ा वीडियो में इस कपल ने कहा है कि वो DNA टेस्ट कराने का सोच तो रहे हैं लेकिन अभी तक पूरी तरह मन नहीं बना पाए हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement