कैंची से ताबड़तोड़ वार करके पत्नी की हत्या कर दी, फिर पास में बैठकर वीडियो गेम खेलने लगा
पति ने खुद ही पुलिस को फोन करके बुलाया था.
Advertisement

पत्नी की कैंची से वार करके हत्या करने का आरोपी विक्रम सिंह (बाएं). DCP धर्मेन्द्र सिंह यादव (दाएं) ने मामले की जानकारी दी. (तस्वीर: अशोक शर्मा/आज तक)
क्या है पूरा मामला?
'आज तक' के पत्रकार अशोक शर्मा के मुताबिक़, मामला जोधपुर के महामंदिर थाना इलाके की BJS कॉलोनी का है. रविवार 6 दिसंबर की रात को विक्रम सिंह और उसकी पत्नी शिव कंवर के बीच बहस हुई. डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया,
विक्रम सिंह का परिवार फलोदी का रहने वाला है. बीजेएस कॉलोनी में भी इनका एक मकान है. यहां ये परिवार काफी समय से रह रहा था. विकास खुद लंबे समय से बेरोजगार था. पत्नी घर पर पहले सिलाई का काम करती थी, बाद में सहकारी स्टोर में काम करना शुरू कर दिया. इसी से गृहस्थी चल रही थी. लेकिन विक्रम पत्नी के सहकारी स्टोर पर काम करने से नाराज था.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी विक्रम सिंह ने बताया कि रविवार 6 दिसंबर की रात को उसे दौरा पड़ा था. वह अचानक उठा, और अपनी पत्नी की हत्या कर दी. लेकिन ऐसा क्यों हुआ, ये गुत्थी पुलिस अभी तक सुलझा नहीं पाई है. पुलिस का कहना है कि इस बाबत विक्रम सिंह से अभी पूछताछ होगी. फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.
परिवार का क्या कहना है?
रिपोर्ट के अनुसार, मृतका शिव कंवर के भाई मांगू सिंह ने विक्रम पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा,
शिव कंवर की 2008 में विक्रम से शादी हुई थी. विक्रम पैसों के लिए मारपीट करता था. मेरी बहन ही घर चला रही थी. उसकी बेटी हमारे पास थी, तो बेटा अपने दादा के पास अकथना गांव में रहता था.शिव कंवर के पिता मनोहर सिंह ने विक्रम सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.