The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Irfan Pathan wife posted a photo with her face blur causing trouble for the ex cricketer

इरफान पठान की हर फैमिली फोटो में उनकी पत्नी का चेहरा छिपा क्यों रहता है?

इसी तरह की एक फोटो पर विवाद हो गया है.

Advertisement
Img The Lallantop
इरफान पठान के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी उनकी पत्नी की जितनी भी फोटोज़ हैं, उनमें उनका चेहरा ढंका ही है. (फोटो- irfanpathan_officialVerified इंस्टाग्राम)
pic
अभिषेक त्रिपाठी
26 मई 2021 (Updated: 26 मई 2021, 11:51 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इरफान पठान. पूर्व भारतीय क्रिकेटर. संन्यास ले चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक फोटो के चलते इरफान विवादों में घिर गए हैं. दरअसल इरफान के बेटे इमरान पठान के नाम से इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट है. imrankpathan_official . बेटा छोटा है, लिहाजा उसका अकाउंट हैंडल करती हैं उसकी मम्मी और इरफान की पत्नी सफा मिर्ज़ा. इमरान के अकाउंट से सफा ने 25 मई को एक फोटो पोस्ट की. फोटो में इरफान हैं, सफा हैं, इमरान है. सफा ने इस फोटो में अपनी आंखें छोड़कर पूरा चेहरा ब्लर कर दिया.
फोटो पोस्ट होते ही इसी बात पर जमकर कॉमेंट्स आने लगे. कुछ कॉमेंट्स पढ़िए.
# ये करना (सफा का चेहरा ब्लर) बड़ा ही अजीब है. या तो अपनी तस्वीर पोस्ट करिए या न करिए.
# क्या हिपोक्रेसी है! फोटो क्लिक कराते समय चेहरा कवर नहीं करना, फोटो पोस्ट करते समय करना है. ये वही सोच है, जिसकी वजह से ज़ायरा वसीम को बॉलीवुड छोड़ना पड़ा. ये कोई फैशन, धार्मिक या सांस्कृतिक ड्रेस कोड नहीं है, ये पिछड़ी सोच है.
# इतनी छोटी सोच है कि पत्नी का चेहरा तक नहीं दिखा सकते. शेम ऑन यू.
यही तस्वीर इरफान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. उस पर आए कुछ कॉमेंट्स देखिए.
# मैं आपको पसंद करता था. आपका बोलिंग एक्शन कॉपी करता था. लेकिन इस हरकत का पक्ष नहीं ले सकता.
# कितनी रुढ़िवादी सोच है. बीवी का चेहरा ब्लर कर दिया. आपकी भी हर तस्वीर के साथ ऐसा ही होना चाहिए.
# इरफान भाई का सारा लिबरल प्रोग्रेसिव थॉट यहां आकर ख़त्म हो जाता है.
विवाद हुआ तो इरफान ने ट्वीट करके अपना पक्ष रखा. लिखा –
“ये तस्वीर मेरी क्वीन (अपनी पत्नी के लिए) ने मेरे बेटे के अकाउंट से पोस्ट की है. हमें इस पर काफी नफरत मिल रही है इसलिए यहां कुछ बताना चाह रहा हूं. उन्होंने ये तस्वीर अपनी मर्ज़ी से ब्लर की थी. और हां, मैं उनका साथी हूं, न कि मालिक.”
साथ में #herlifeherchoice का हैशटैग दिया. इन सब बातों के बीच कुछ लोगों ने ये भी लिखा कि ये तस्वीर स्टेडियम की है. इसका मतलब भरे स्टेडियम में इरफान की पत्नी बिना चेहरा ढके मौजूद थीं और इसमें इरफान को भी कोई समस्या नहीं थी क्योंकि वे तो साथ में ही थे. कुछ ने सवाल किया- तो फिर फोटो में चेहरा ढकने की क्या ज़रूरत थी? हम एग्जैक्ट रीज़न तो नहीं बता सकते. पर जब हमने इरफान का इंस्टाग्राम खंगाला तो पाया कि जिन भी तस्वीरों में सफा हैं, उनमें या तो उन्होंने नक़ाब पहना हुआ है या फिर मास्क लगाया हुआ है. दोनों नहीं हैं तो उन्होंने हाथ से अपना चेहरा ढका हुआ है. ऐसे में ये भी हो सकता है कि सफ़ा सोशल मीडिया पर अपना चेहरा दिखाने में सहज न हों या ये उन्हें पसंद न हो और इसलिए उन्होंने उस फोटो में अपना चेहरा ब्लर कर दिया हो.

Advertisement