स्मृति इरानी पर इल्जाम लगाने वाली शूटर वर्तिका पहले क्या-क्या कांड कर चुकी हैं?
मारपीट में फंस चुकी वर्तिका एक बार तो गृहमंत्री को खून की चिट्ठी लिख बैठी थीं.
Advertisement

बाएं से दाएं: वर्तिका सिंह, जिन्होंने आरोप लगाए (फोटो- आलोक श्रीवास्तव). केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है (फोटो- PTI)
4 सितंबर 2019. अयोध्या से एक खबर आई. खबर ये कि बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी के घर में घुसकर एक महिला ने मारपीट की. बताया गया कि महिला इकबाल से मिलने पहुंची थी. मगर तीन तलाक से शुरू हुई बातचीत राम मंदिर तक पहुंची और मामला गर्मा गया. इकबाल अंसारी ने राम जन्मभूमि थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया. इकबाल ने मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया. खैर कुछ समय पूछताछ के बाद महिला को पुलिस ने रिहा कर दिया.
आप सोच रहे होंगे ये क्या मामला है. कौन है ये महिला. तो ये महिला हैं वर्तिका सिंह. इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह. वही वर्तिका जो 24 दिसंबर को फिर एक बार खबरों में रहीं. कारण उनका आरोप. आरोप ये कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उनके सहयोगियों ने केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर उनसे 25 लाख रुपए मांगे थे. इस मामले में उन्होंने सुलतानपुर के MP-MLA कोर्ट में शिकायत भी दाखिल कर दी है. खबरें चल रही हैं कि कोर्ट ने 2 जनवरी को सुनवाई की तारीख भी दी है. मगर प्रशासनिक सूत्र और स्थानीय पत्रकार कोर्ट में केस या तारीख की बात से इनकार करते हैं.
वर्तिका के आरोप से पहले 3 मुकदमे
खैर कहानी यहीं नहीं शुरू होती. कहानी शुरू हुई 21 नवंबर को. इस दिन स्मृति ईरानी के निजी सचिव विजय गुप्ता ने वर्तिका और एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई के लिए अमेठी एसपी को पत्र लिखा था. 23 नवंबर को वर्तिका समेत दो के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था. गुप्ता ने अपनी शिकायत में लिखा था कि वर्तिका ने एक फर्जी लेटर तैयार कर उसे वायरल करवाया और उन पर निराधार आरोप लगाए. मामले की जांच चल रही है.
इससे पहले 21 नवंबर को दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट में भी वर्तिका के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हुए. एक दर्ज करवाया आईएएस एमसी जौहरी ने. आरोप था कि वर्तिका ने उनके नकली सिग्नेचर वाला लेटर तैयार कर प्रतापगढ़ एसपी को अर्दब में लेने की कोशिश की. लेटर में उनको महिला आयोग की मेंबर बनाने की बात थी. देखिए एफआईआर की कॉपी-



