पिज़्ज़ा डिलीवरी वाली लड़की को चार लड़कियों ने मिलकर पीटा, फिर वीडियो वायरल कर दिया
आरोपी लड़कियों ने लड़की को बात करने के लिए बुलाया, फिर पीट दिया!

इंदौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. Viral Video में चार महिलाएं पिज़्ज़ा चेन Domino's की एक डिलीवरी करने वाली लड़की को पीट रही हैं. वीडियो सामने आने के बाद बाद पुलिस ने आरोपी लड़कियों पर केस दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता और आरोपी लड़कियां एक ही मोहल्ले में रहती हैं और पहले साथ काम भी करती थीं.
Viral Video में क्या है?घटना 11 जून की है. इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की. 16 सेकंड की ये वायरल क्लिप द्वारकापुरी के ऋषि पेलेस कॉलोनी की है.
आरोपी महिलाएं डंडे-लात-घूसों से पीड़िता को पीटती हुई नज़र आ रही हैं. वीडियो में दो और औरतों को देखा जा सकता है, जो पीछे खड़े हो कर अपने घर के दालान से सारा मंज़र देख रही हैं. पीड़िता मदद की गुहार लगाती है, लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आता. उसे ज़मीन पर गिरा कर पीटा जाता है. पीटने वाली लड़कियों में से एक कहती है,
"क्या कह रही थी तू मुझे? जा कर दे कम्प्लेन."
इसके बाद किसी तरह से पीड़िता उन चारों को छूटकर पीछे खड़ी दो महिलाएं के पीछे छुप जाती है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 11 जून को जब वो काम पर जा रही थी, तभी चारों आरोपियों ने उसका रास्ता रोक लिया. उसे बात करने के लिए पास बुलाया. इसके बाद उसके साथ मारपीट करने लगे. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपियों में से एक का नाम पिंकी है.
आजतक से जुड़े धर्मेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक़, पीड़िता का नाम नंदनी है. मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है. जिन 4 लड़कियों ने पीड़िता की पिटाई की, उनके बारे में कहा जा रहा है कि वो पहले पीड़िता के साथ काम करती थीं और एक आपसी विवाद की वजह से उस पर हमला किया. इस वीडियो को आरोपियों ने ख़ुद ही शेयर किया है.