The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Have to go to the gym everyday, go shopping every 15 days Such a unique contract of marriage video viral

महीने में बस एक पीत्ज़ा, हर दिन एक्सरसाइज़ः ये किसी ट्रेनर की शर्त नहीं, शादी का कॉन्ट्रैक्ट है

साड़ी पहनने, नाइट क्लब जाने को लेकर भी सबकुछ साफ-साफ लिखा है.

Advertisement
marriage contract
कॉन्ट्रैक्ट देख कर दूल्हे के होश उड़ गए थे (फोटो-वायरल वीडियो से)
pic
मनीषा शर्मा
11 जुलाई 2022 (Updated: 11 जुलाई 2022, 07:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर शादी का एक कॉन्ट्रैक्ट खूब चर्चा में है. इस कॉन्ट्रैक्ट में दुल्हन ने ऐसी-ऐसी शर्तें रखी हैं कि उन्हें पूरा करने में दूल्हे को नानी याद आ जाए. कुछ शर्तें तो एकदम हैरान करने वाली हैं. 22 जून को वेडलॉक फोटोग्राफी नाम के एक अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया. ये वीडियो बीते दो-तीन दिन से खूब चर्चा में है.

वीडियो में दूल्हा-दुल्हन जयमाल के बाद एक जगह पर बैठे हुए हैं. एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर रहे हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट में आठ शर्तें हैं.

क्या-क्या शर्ते हैं?

कॉन्ट्रैक्ट की सभी शर्तें खूब मज़ेदार हैं.

- पहली शर्त है कि दूल्हा-दुल्हन महीने में सिर्फ एक पीत्ज़ा खाएंगे.

- दूसरी शर्त दूल्हे के लिए है. शर्त ये है कि उसे हमेशा घर के खाने के लिए हां कहना पड़ेगा.

- तीसरी शर्त दुल्हन के लिए है. दुल्हन को शादी के बाद हमेशा घर में साड़ी पहननी पड़ेगी. 

- चौथी शर्त में लिखा है कि दूल्हा नाइट पार्टी तो कर सकता है, लेकिन सिर्फ अपनी पत्नी के साथ.

- पांचवी शर्त. दोनों को रोज जिम (Gym) जाना ही जाना होगा.

- छठी शर्त में लिखा है दुल्हे को हर रविवार नाश्ता बनाना होगा.

-  सातवीं शर्त के मुताबिक दूल्हे को हर बार दुल्हन की सुंदर-सुंदर फोटो खींचनी होगी. 

- आठवीं शर्त में लिखा है हर 15 दिन में  दूल्हे को उसे शॉपिंग पर लेकर जाना होगा. (ये आखिरी शर्त तो मेरी पर्सनल फेवरेट है.)

खबर लिखे जाने से अब तक इस वीडियो तो 39,00000 लोगों ने देखा और 19,02,382 लोगों ने लाइक किया है. लोग इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक राहुल नाम के यूजर ने लिखा, 

"भाई, ये शादी नहीं है. ये कॉन्ट्रैक्ट है. जिसे शेरवानी में साइन करवाया गया है."

एक यूजर ने लिखा, 

"महीने में सिर्फ एक पीत्ज़ा? 

कई लोगों ने कहा कि ये शादी नहीं एक सौदा है. या फिर ये कोई जॉब डील हो रही है या शादी हो रही है? अब तक आठ हजार से ज्यादा लोगों ने इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. 

वीडियो माइक के लाल: महिलायें कैसे चुराती है पति के पैसे?

Advertisement