चीन की रहने वाली एक महिला, ग्रेटर नोएडा में रहती हैं. उनसे वहीं के एक व्यक्ति नेमारपीट की. आरोप है कि वह जिस सोसाइटी में रहती हैं, उसी सोसाइटी में वह व्यक्ति भीरहता है. मार पीट की जो वजह सामने आई है, उसके मुताबिक, जिस कुत्ते को महिला खानाखिलाती थी, उसी कुत्ते ने उस व्यक्ति के पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया था. महिला केसामने. हालांकि महिला ने गार्ड की मदद से दोनों कुत्तों के बीच हुई झड़प शांत करवालिया था, पर उस व्यक्ति ने महिला को डंडे से बेरहमी से मारा-पीटा. महिला ने इसमामले की शिकायत की और पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.