The Lallantop
Advertisement

दो साल में चार लड़कियों को मारने वाला सीरियल रेपिस्ट फरीदाबाद में पकड़ा गया

चौथी लड़की की लाश मिल गई, इसलिए पकड़ में आया आरोपी.

Advertisement
Img The Lallantop
पुलिस ने बताया कि क़रीब 36 साल पहले आरोपी ने अपने चाचा और चचेरे भाई की भी हत्या की थी
pic
सोम शेखर
11 जनवरी 2022 (Updated: 11 जनवरी 2022, 02:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
फ़रीदाबाद पुलिस ने 54 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इस शख्स पर चार लड़कियों की हत्या का आरोप है, इनमें से तीन नाबालिग हैं. आरोपी फ़रीदाबाद के एक निजी अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम सिंहराज नागर है. वो लड़कियों का यौन शोषण करता था, उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करता था. और असफल होने पर वो उनकी हत्या करके आगरा नहर में फेंक देता था. 22 साल की लड़की की हत्या के मामले में गिरफ्तारी के बाद उसने तीन और लड़कियों की हत्या की बात स्वीकार की है. लड़की को किडनैप करके दो दिन अपने साथ रखा पुलिस के मुताबिक, फ़रीदाबाद में रहने वाली 22 साल की लड़की 31 दिसंबर को शॉपिंग करने के लिए घर से निकली थी. लेकिन घर नहीं लौटी. घरवाले परेशान हुए, उन्होंने अपने स्तर पर लड़की को खोजना शुरू किया लेकिन वो मिली नहीं. इसके बाद 2 जनवरी को घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. आजतक के तनसीम हैदर की रिपोर्ट के मुताबिक़, 5 जनवरी को पुलिस को उस लड़की की लाश नहर के किनारे मिली. इसके बाद फ़रीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने 10 जनवरी को 54 साल के एक व्यक्ति को पकड़ा. ये शख्स दूर के रिश्ते में लड़की का चाचा लगता है. जांच में सामने आया कि शॉपिंग के बाद लड़की अपने घर जाने वाली थी, लेकिन उसने अपने इस चाचा को फोन किया और उसके पास चली गई. फ़रीदाबाद के डीसीपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि इस व्यक्ति ने लड़की को दो दिन अपने साथ रखा और उसका यौन शोषण करने की कोशिश की. लड़की ने विरोध किया तो शख्स ने उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसने शव आगरा नहर में फेंक दिया और लड़की का फोन लेकर फ़रार हो गया. शव झाड़ियों में फंस गया, जहां से पुलिस ने उसे बरामद किया था.

दो साल में चार लड़कियों को मारा

पूछताछ में सामने आया कि सिंहराज एक गंभीर अपराधी है. साल 1986 में उसने अपने चाचा और चचेरे भाई की हत्या की थी.  उसने ये स्वीकार किया कि दो साल में वो कुल चार लड़कियों को मार चुका है. इनमें से तीन लड़कियां नाबालिग थीं. ये हत्याएं उसने दिसंबर 2019, अगस्त 2020 और जून 2021 में की थीं. DCP नागेंद्र सिंह ने बताया,
"सिंहराज नागर ने दिसंबर 2019 में 15 साल की एक लड़की का रेप और मर्डर किया था. अगस्त 2020 में इसने 12 साल की एक लड़की का रेप किया. फिर मर्डर किया. यह लड़की सिटी हॉस्पिटल में साफ़-सफ़ाई का काम करती थी. इसके बाद, पिछले साल जून में सिंहराज ने 15 साल की एक लड़की को अपने कमरे पर बुलाकर, पहले उसका बलात्कार किया फिर उसकी हत्या कर दी. तीनों लड़कियों को इसने आगरा कनाल में फेंका था. उनके शव नहीं मिल सके थे, इसी वजह से यह पुलिस से बच जाता था."
पुलिस ने बताया कि 1986 में चाचा और भाई की हत्या के बाद भी आरोपी गिरफ्तार होने से बच गया था.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement