The Lallantop
Advertisement

'चूड़ी जो खनकी' वाली फाल्गुनी पाठक इतने साल बाद फिर से क्यों वायरल हो रही हैं

ट्विटर पर लोगों की ख़ुशी देखते बनती है.

Advertisement
Img The Lallantop
फाल्गुनी पाठक ने अपनी बालकनी से कौन सा गाना गाया जिसके वीडियो की तारीफ़ हो रही है ट्विटर पर. (तस्वीर: वीडियो स्क्रीनशॉट/ Instagram)
font-size
Small
Medium
Large
13 मई 2020 (Updated: 13 मई 2020, 08:21 IST)
Updated: 13 मई 2020 08:21 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
90 के दशक के कुछ सिंगर ऐसे हुए हैं, जिनका नाम सुनते ही मन अपने आप उस समय में पहुंच जाता है. खास तौर से उनके लिए, जो 90 के दशक में बड़े हो रहे थे. जिनको 'नाइंटीज किड्स' कहा जाता है. इन्हीं नामों में से एक है फाल्गुनी पाठक का.  अरे वही, 'चूड़ी जो खनकी हाथों में' वाली सिंगर. इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें ये अपने घर की बालकनी में खड़ी होकर गाना गा रही हैं. ये रहा वीडियो:   इसमें वो जो गाना गा रही हैं, वो 'आनंद' फिल्म का है, 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए'. लोगों ने उनकी तारीफ में ट्वीट पर ट्वीट कर दिए हैं. किसी ने कहा कि पिछले 20 साल में वो बिलकुल नहीं बदलीं.   कोई कह रहा है कि जिनका कॉन्सर्ट सुनने के लिए लोग पैसे देकर आते हैं, उन फाल्गुनी पाठक को उनके पड़ोसी मुफ्त में सुन रहे हैं. फाल्गुनी पाठक को 'डांडिया क्वीन' भी कहते हैं, क्योंकि इनके गानों पर लोग गरबा और डांडिया खेलते हैं काफी. इनके कुछ गाने जो बेहद पॉपुलर हुए और बाद में आइकॉनिक का दर्जा पा गए, उनमें से कुछ ये हैं:  
  आजकल फाल्गुनी देश-विदेश में गरबा शो करती हैं. ख़ास तौर पर नवरात्रि के दौरान उनका शेड्यूल काफी बिजी रहता है. आजकल उनके एल्बम क्यों नहीं आ रहे, ये सवाल उनसे 2018 में पूछा गया था. 'टाइम्स नाउ' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आजकल कम्पनियां पॉप एल्बम की जगह सिंगल गाने रिलीज करना प्रेफर करती हैं. अब पूरा सिनेरियो बदल गया है.
वीडियो: क़िस्सागोई: जब दास्तानगो ने नवाब का दिया इनाम मामूली समझकर ठुकरा दिया, फिर पछताना पड़ा

thumbnail

Advertisement

Advertisement