The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • CRPF woman wrestler and constable alleges that DIG Khajan Singh and team coach Inspector Surjit Singh raped her

CRPF के DIG स्तर के अधिकारी और कुश्ती कोच पर कॉन्स्टेबल ने लगाया रेप का आरोप

पीड़ित महिला रेसलर है और कई मेडल जीत चुकी है.

Advertisement
Img The Lallantop
CRPF के जवानों की सांकेतिक तस्वीर. DIG खजान सिंह, जिनके ऊपर रेप के आरोप लगे हैं. (फोटो- PTI/वीडियो स्क्रीनशॉट)
pic
लालिमा
10 दिसंबर 2020 (Updated: 10 दिसंबर 2020, 11:37 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

CRPF, यानी सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स. यहां तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल ने दो सीनियर अधिकारियों पर रेप, यौन शोषण और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं. 30 साल की ये कॉन्स्टेबल फोर्स की रेसलिंग टीम की तरफ से खेलती है और कई मेडल भी जीत चुकी है.

कॉन्स्टेबल ने 3 दिसंबर को दिल्ली के बाबा हरिदास नगर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई. टीम के कोच इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह और चीफ स्पोर्ट्स ऑफिसर खजान सिंह के खिलाफ. खजान सिंह CRPF में DIG हैं. तैराकी के चैम्पियन हैं. 1986 में सियोल में हुए एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

'इंडिया टुडे' की कमलजीत कौर संधु की रिपोर्ट के मुताबिक, CRPF रेसलर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि सुरजीत सिंह और खजान सिंह, दोनों ही CRPF में सेक्स स्कैंडल चलाते हैं. इनके कई साथी हैं. वो महिला कॉन्स्टेबल्स का यौन शोषण करते हैं.

और क्या आरोप लगाए हैं कॉन्स्टेबल ने?

महिला रेसलर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह और DIG  खजान सिंह ने कई साल तक उसका यौन शोषण किया. बात बाहर न जाए, इसका भी दबाव बनाते रहे. महिला ने शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा-

"मैंने साल 2012 में सेंट्रल रेसलिंग टीम जॉइन की. सुरजीत सिंह, जो रेसलिंग टीम के कोच हैं, उन्होंने मेरा और मेरी टीम की बाकी लड़कियों का यौन शोषण करना शुरू कर दिया. ट्रेनिंग देने के बहाने. वो मुझे और टीम की बाकी लड़कियों को अनुचित तरीके से टच करते थे. उन्होंने मेल कोच होने का फायदा उठाया. वो मुझसे और बाकी लड़कियों से अलग से मुलाकात करने को कहते थे. उन्होंने भद्दे मैसेज भेजने भी शुरू कर दिए. जैसे- 'किस दे दो', 'आई लव यू', 'अपने न्यूड फोटोज़ भेजो'. वो शेड्यूल्ड टाइम से पहले मुझे ड्यूटी पर रिपोर्ट करने को कहते थे. इसका एक ही मकसद होता था, मेरा शोषण करना."

महिला कॉन्स्टेबल ने आगे आरोप लगाए कि सुरजीत सिंह DIG (स्पोर्ट्स) खजान सिंह के निर्देशों पर काम करते थे. स्पोर्ट्स टीम की लड़कियों और बाकी लड़कियों से खजान सिंह को सेक्शुअल फेवर देने को कहते थे. महिला कॉन्स्टेबल ने आरोप लगाया कि खजान सिंह ने भी उसे फोन पर भद्दे और अश्लील मैसेज भेजे. महिला रेसलर ने शिकायत में कहा,

"वो (खजान सिंह) ये मैसेज और फोन कॉल्स करने के लिए अलग-अलग नंबर का इस्तेमाल करते थे. सेक्शुअल फेवर देने की डिमांड करते थे. फोन पर बात करने का दबाव भी बनाते थे."

रेप के आरोप भी लगाए

महिला कॉन्स्टेबल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि दोनों अधिकारियों ने अक्टूबर-नवंबर 2014 में उसका रेप किया था. दोनों उसे वसंत कुंज के एक फ्लैट में लेकर गए थे. महिला ने कहा-

"दोनों ने तीन दिन तक मेरा रेप किया. 2014 में 31 अक्टूबर और 2 नवंबर के दिन दोपहर में खजान सिंह और सुरजीत सिंह दोनों ने रेप किया. 1 नवंबर को सुरजीत सिंह ने अकेले रेप किया."

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला हाल ही में मेटरनिटी लीव से लौटी है. उसके बाद ये शिकायत दर्ज करवाई.

'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला कॉन्स्टेबल ने ये भी दावा किया कि उसने 2014 में CRPF के इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) से इस मामले की आधिकारिक शिकायत की थी. लेकिन आरोपियों ने उसके ऊपर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया. इसके बाद एक और महिला कॉन्स्टेबल ने यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई थी. महिला का आरोप है कि उसने तब भी सुरजीत सिंह और खजान सिंह के बारे में सब बताया था, लेकिन उनका बयान न रिकॉर्ड किया गया और न आगे पेश किया गया.

CRPF का क्या कहना है?

'इंडिया टुडे' की कमलजीत कौर संधु की रिपोर्ट के मुताबिक, CRPF ने आधिकारिक बयान में कहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. CRPF के प्रवक्ता एम. दिनाकरण ने कहा,

"DIG खजान सिंह के खिलाफ महिला कॉन्स्टेबल द्वारा FIR फाइल की गई है, जिसमें रेप के आरोप हैं. CRPF इस मामले को गंभीरता से ले रहा है. एक इंटरनल कम्प्लेंट कमिटी बना दी गई है, जिसे इंस्पेक्टर जनरल लेवल के अधिकारी हेड कर रहे हैं. जहां तक FIR की बात है, तो डिपार्टमेंट हर तरह से जांच एजेंसी की मदद करेगा."

'इंडिया टुडे' को जानकारी मिली है कि इंटरनल कमिटी को 1996 बैच की IPS अधिकारी चारू सिन्हा हेड कर रही हैं, जो श्रीनगर में पोस्टेड हैं. उन्होंने वर्चुअल जांच शुरू कर दी है. इस केस की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि दो जांच हो रही हैं, एक प्रारंभिक जांच और दूसरी विस्तृत जांच. बताया जा रहा है कि इसकी रिपोर्ट हेडक्वार्टर को भी भेजी जाएगी.

Advertisement