The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Crime Branch Police Inspector Suspended after Woman has alleged that she was raped by him in Quarsi, Aligarh

इंस्पेक्टर पर दहेज केस के कागज देखने के लिए होटल बुलाकर महिला से रेप का आरोप

मामला अलीगढ़ का है. SSP ने क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को निलंबित किया.

Advertisement
Img The Lallantop
सिटी SP कुलदीप सिंह (फोटो में) ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद आरोपी राकेश यादव को निलंबित कर दिया गया है.
pic
उमा
6 दिसंबर 2020 (Updated: 6 दिसंबर 2020, 09:08 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश का जिला. यहां पर एक महिला ने क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राकेश यादव पर  रेप का आरोप लगाया है. आरोप लगने के बाद इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. क्वार्सी थाना क्षेत्र में रेप की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. महिला की मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द जेल भेजा जाए, जिससे उसे न्याय मिल सके.

मामले की जानकारी के लिए हमने इंडिया टुडे से जुड़े अकरम खान से बात की. उन्होंने बताया कि महिला कि बेटी का दहेज एक्ट में केस चल रहा था. उसी संबंध में उसका थाने आना-जान लगा रहता था. एक दिन जांच के नाम पर इंस्पेक्टर ने डॉक्युमेंट देखने के बहाने महिला को विकास होटल में बुलाया. वहां उसका कथित रेप किया और ये बात किसी को न बताने की धमकी दी. इसके बाद आए दिन आरोपी महिला को फोन करके परेशान करता. तंग आकर महिला ने सभी कॉल रिकॉर्डिंग्स SSP को सौंप दी.

मीडिया से बात करते हुए महिला ने बताया-

मेरी बेटी का दहेज का केस क्राइम ब्रांच में चल रहा है. उसके IO राकेश यादव हैं. उन्होंने मुझे कागज़ लेने के बहाने से बुलाया कि आप अपनी बेटी का सब कागज़ लेकर मेरे पास आ जाओ विकास होटल पर. मैंने बोला कि मैं होटल में क्यों आऊं? आप ऑफिस में बुला लो. तो उन्होंने बोला कि वो होटल में ही रुके हुए हैं. आप अपनी बेटी के सारे कागज लेकर आ जाओ. फिर मैं होटल पर पहुंची. फिर वो मुझे 102 नंबर कमरे में ले गए. वहां मुझे बिठाया. मेरे कागज़ लिए. हल्के-फुल्के कागज देखे, और उसी के बाद मुझे दबोच लिया. और मेरे साथ गलत काम किया.

महिला ने आगे बताया कि जब इस हरकत का कारण पूछा तो राकेश ने उनसे कहा कि वो केस के IO हैं और कुछ भी कर सकते हैं. साथ ही इस बात को किसी से न कहने की धमकी भी दी. महिला के मुताबिक, इंस्पेक्टर ने कहा था कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वो केस की कार्रवाई नहीं करेगा. महिला का आरोप है कि इस घटना के बाद राकेश यादव उन्हें रात-रात में फोन करके बुलाता था. पर वो डर की वजह से नहीं जाती थीं.

महिला ने बताया कि उसने किसी की सलाह पर कॉल की रिकॉर्ड किए जिसे उन्होंने बाद में SSP को सौंपी और न्याय की मांग की. शिकायत मिलने के तुरंत बाद आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया. और आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement