The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Bihar: Man allegedly bets wife in gambling loses her when she comes back after brutal gangrape throws acid on her

जुए में हारने के बाद पत्नी का दोस्तों से गैंगरेप करवाया, तेज़ाब डालकर टॉर्चर करता था पति!

बिहार के भागलपुर की घटना.

Advertisement
Img The Lallantop
मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (तस्वीर: राजीव सिद्धार्थ/आज तक)
pic
प्रेरणा
15 दिसंबर 2020 (Updated: 15 दिसंबर 2020, 04:41 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बिहार का भागलपुर. यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी को जुए में दांव पर लगा दिया. हार जाने के बाद पत्नी को जुआरियों को सौंपा. रिपोर्ट बता रही हैं कि जुआरियों ने महिला के साथ गैंगरेप किया. मामला क्या है? 'आज तक' से जुड़े पत्रकार राजीव सिद्धार्थ के अनुसार,  महिला ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है. उसने बताया कि पति ने जुए में उसे दांव पर लगा दिया और हार जाने के बाद जुआरियों को सौंप दिया. इसके बाद उन जुआरियों ने महिला के साथ गैंगरेप किया. जैसे-तैसे महिला वहां से छूटकर मायके पहुंची और फिर पुलिस के पास गई. महिला ने ये भी बताया कि 10 साल पहले उन दोनों की शादी हुई थी. बच्चा नहीं हो रहा था, इसे लेकर उसका पति अक्सर उसे ताने देता था. टॉर्चर करने के लिए पति ने उस पर तेज़ाब भी डाला था, जिससे उसका चेहरा और प्राइवेट पार्ट झुलस गए थे. महिला के पिता ने बताया कि उन्होंने शादी में पचास हजार रुपए दहेज़ दिया था. इसके बाद भी वह बेटी को परेशान करता था. उन्होंने कहा कि आरोपी उनकी बेटी के हाथ-पैर बांधकर रखता था. उससे मारपीट करता था. उन्होंने कहा कि अब वो बेटी को उसके पति के पास नहीं भेजेंगे. साथ ही उन्होंने आरोपी और उसके दोस्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं महिला ने कहा,
'मेरे पति को फांसी की सज़ा होनी चाहिए. देवर ने भी मिलकर मारा है. मैं ससुराल वापस नहीं जाऊंगी'.
पुलिस का क्या कहना है? राजीव सिद्धार्थ के अनुसार मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि महिला पर नवम्बर में ही उसके पति ने तेजाब से हमला किया था. लेकिन तब महिला ने पति के दवाब में शिकायत नहीं की थी. एसएसपी ने इस मामले स्पीडी ट्रायल करवाकर जल्द आरोपी पति को सजा दिलवाने की बात कही है. पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement