The Lallantop
Advertisement

अपनी ही छोटी बहन से वेश्यावृत्ति करवाने वाली ने सोचा भी न होगा राज़ ऐसे खुलेगा

शराब की ज़बरदस्त लत लगवा अलग-अलग पुरुषों के पास भेजती थी.

Advertisement
Img The Lallantop
यूपी के मुरादाबाद जिले में एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति के सामने ही उसके और उसकी नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप किया गया. पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
pic
अमित
21 दिसंबर 2020 (Updated: 21 दिसंबर 2020, 12:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एक 15 साल की नाबालिग ने अपनी सगी बड़ी बहन पर ही ड्रग्स देने और वेश्यावृत्ति करवाने के आरोप लगाए हैं. मामला मध्यप्रदेश में भोपाल का है. आरोप लगाने वाली लड़की क्लास 10 की स्टूडेंट है. आरोपी बहन इंदौर की किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है. इस बारे में पुलिस में लड़की की मां ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार नाबालिग लड़की को उसकी बड़ी बहन ने पैसों के लिए कम से कम 6 बार वेश्यावृत्ति के लिए 5 अलग-अलग लोगों के साथ भेजा. पूरा मामला मामला भोपाल के गांधी नगर पुलिस थाने का है. एसएचओ नीलेश अवस्थी के अनुसार लड़की को नशे की लत लगी. परिवार ने इसके चलते लड़की को एक एनजीओ में काउंसलिंग के लिए भेजा. वहां पर लड़की ने पूरी आपबीती सुनाई. जिसके बाद एनजीओ ने माता-पिता को पूरी बात बताई. जानकारी मिलने पर माता-पिता ने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस से बातचीत में लड़की ने बताया कि उसे 2 साल पहले नशे की लत बड़ी बहन ने ही लगाई है. उस वक्त वह अपनी बहन के साथ इंदौर में थी. नशे के हाल में बड़ी बहन ने लड़की को 2000 रुपए के लिए समीर नाम के एक शख्स के हवाले कर दिया. दसवीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की को शराब और ड्रग्स की इतनी तगड़ी लत है कि वह इनके बिना 24 घंटे भी नहीं गुजर पाती. लड़की के पिता मुंबई में बिजनेस करते हैं और मां पार्ट टाइम जॉब करती है. पुलिस ने मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें लड़की की बड़ी बहन भी शामिल है. बाकी 5 वो लोग हैं जिनपर नाबालिग लड़की का रेप करने का आरोप है. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. और लड़की को अपने परिवार के पास भेजा गया है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement