The Lallantop
Advertisement

"मेरी शर्ट उतरवा दी, मैं बस अंडरगारमेंट्स में थी" - महिला के साथ एयरपोर्ट पर क्या हुआ?

एयरपोर्ट अधिकारियों ने क्या कहा, जानते हैं?

Advertisement
bengaluru-airport
एयरपोर्ट की सांकेतिक तस्वीर और पीड़िता का ट्वीट (फोटो - सोशल मीडिया)
font-size
Small
Medium
Large
4 जनवरी 2023 (Updated: 4 जनवरी 2023, 14:01 IST)
Updated: 4 जनवरी 2023 14:01 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) के सिक्योरिटी चेक पर एक महिला की शर्ट उतरवा दी, ऐसे आरोप हैं. कृष्णानी गढ़वी नाम की महिला ने आरोप लगाए हैं कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान उनसे शर्ट उतारने को कहा गया. उन्होंने ट्वीट किया,

"सुरक्षा चेक पर सिर्फ़ अंडरगारमेंट्स पहनकर खड़ा रहना बहुत ही अपमानजनक था. जिस तरह लोग मुझे देख रहे थे, वैसा अटेंशन कोई महिला नहीं चाहेगी. बेंगलुरु एयरपोर्ट आपको एक महिला के कपड़े उतरवाने की क्या ज़रूरत पड़ गई?"

महिला एक म्यूज़िशियन हैं. उनका ये ट्वीट और उनका अकाउंट हटा दिया गया है. महिला के इस ट्वीट पर बेंगलुरु एयरपोर्ट का जवाब भी आया. एयरपोर्ट ने लिखा-

"नमस्ते कृष्णा, हमें आपको हुई परेशानी के लिए गहरा खेद है और ऐसा नहीं होना चाहिए था. हमने इस मसले को अपनी संचालन टीम के सामने रखा है और इसे CISF की सुरक्षा टीम को भी भेज दिया है. इस मामले में ज़्यादा जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है."

सुरक्षाकर्मियों ने महिला को आश्वासन दिया है कि वे CCTV फुटेज की जांच करेंगे. लेकिन, परेशानी की बात ये है कि अधिकारियों ने महिला से पूछा कि उन्होंने CISF या एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज क्यों नहीं की. बिजनेस टुडे के मुताबिक, एक टॉप के सुरक्षा अधिकारी ने कहा,

"हवाई अड्डे पर हर जगह CCTV फ़ुटेज है. अगर घटना हाल की है, तो हम इसकी फुटेज देख सकते हैं. यह बिना किसी विवरण के केवल एक आरोप है. कोई व्यक्ति CISF या पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बजाय ट्वीट क्यों कर रहा है?"

मतलब महिला को ट्वीट करने के पहले शिकायत करणी चाहिए थी, ऐसा अधिकारियों को कहना है. ट्वीट और अकाउंट हटाने से पहले नीचे लोगों ने कॉमेंट किया था कि ये घटना बिल्कुल अस्वीकार्य है और सुरक्षा का इस्तेमाल लोगों को अपमानित करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए.

वीडियो: मोदी सरकार ने एयरपोर्ट सुरक्षा में क्या नया बदलाव कर दिया?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement