The Lallantop
Advertisement

आर्मी के जिस कर्नल पर दोस्त की रूसी पत्नी के रेप का आरोप लगा, उसकी गिरफ्तारी हो गई

कर्नल पर आरोप है कि रेप से पहले ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया था.

Advertisement
Img The Lallantop
कर्नल पर दोस्त की रूसी पत्नी से रेप के मामले की जानकारी कानपुर के एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) निखिल पाठक (बाएं) ने दी. (फोटो- कानपुर पुलिस ट्विटर/प्रतीकात्मक तस्वीर)
pic
लालिमा
16 दिसंबर 2020 (Updated: 16 दिसंबर 2020, 05:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कानपुर में पोस्टेड एक आर्मी कर्नल पर दोस्त की पत्नी का रेप करने का आरोप लगा था. अब उनकी गिरफ्तारी हो गई है. कर्नल पर आरोप है कि उन्होंने दोस्त और उसकी रशियन मूल की पत्नी को पहले पार्टी में बुलाया. फिर ड्रिंक्स में नशा दिया, उसके बाद रेप किया.

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ईस्ट) राज कुमार अग्रवाल ने बताया, "कर्नल नीरज गहलोत गिरफ्तारी से बचने के लिए अज्ञात जगह पर भागने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान 15 दिसंबर को कानपुर पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया."

क्या आरोप लगे हैं?

कर्नल पर आरोप है कि उन्होंने बचपन के अपने एक दोस्त की पत्नी का रेप किया. पीड़ित महिला रूसी है, लेकिन पिछले 10 साल से भारत में ही रह रही है. 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला और उनके सिविलियन पति ने अपनी शिकायत में बताया कि कर्नल का हाल ही में प्रमोशन हुआ था. इसे सेलिब्रेट करने के लिए उसने उन दोनों को बुलाया था. महिला की शिकायत के मुताबिक, दोनों पिछले हफ्ते गुरुवार यानी 10 दिसंबर की रात कानपुर पहुंचे थे. कर्नल, जो सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो (COD) में पोस्टेड थे, उन्होंने अपने दोस्त और उसकी पत्नी को डिपो के अधिकारियों के मेस में बुलाया. आरोप है कि यहीं पर कर्नल ने दोनों की ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिला दिया. ड्रिंक्स को पीने के बाद महिला के पति बेहोश हो गए. महिला भी पूरे होश में नहीं रही. इसी दौरान कर्नल ने महिला का रेप किया. ये भी आरोप है कि महिला ने खुद को बचाने की कोशिश की तो लेकिन कर्नल ने उन्हें पीटा भी.

आरोप है कि रेप को अंजाम देने के बाद कर्नल ने अपने बॉस से छुट्टी मांगी, और गिरफ्तारी से बचने के लिए अंडरग्राउंड हो गए. 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला और उसके पति ने लखनऊ में इस मामले की FIR दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वहां कथित तौर पर उनसे कहा गया कि घटना जिस इलाके में हुई है, उससे संबंधित पुलिस थाने में ही मामला दर्ज कराया जाए. यानी कानपुर के ही थाने में, जिसके बाद शनिवार यानी 12 दिसंबर को केस दर्ज हुआ. सोमवार 14 दिसंबर को CrPC के सेक्शन 161 के तहत महिला का बयान दर्ज हुआ.

आखिर पकड़ में आया कर्नल?

कानपुर SP (ईस्ट) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि 12 दिसंबर को जब महिला और उसका पति पुलिस के पास पहुंचे थे, तो पुलिस ने पहले आर्मी के सीनियर अधिकारियों को जानकारी दी थी. इसके बाद केस दर्ज हुआ था. पुलिस अधिकारियों ने मामले की शुरुआती जांच के बाद बताया था कि महिला के शरीर पर चोट के कुछ निशान भी पाए गए हैं.

#kanpurnagarpolice के थानाक्षेत्र छावनी मे दि0 12.12.2020 को रसियन महिला के साथ दुष्कर्म के प्रकरण मे अभि0 कर्नल नीरज गहलोत को दि0 15.12.2020 की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी छावनी कानपुर नगर द्वारा दी गई बाइट। @Uppolice @adgzonekanpur @igrangekanpur pic.twitter.com/hcy5KbNqSm

कैंट सर्किल के एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) निखिल पाठक ने बताया कि चाकेरी पुलिस थाने के SHO रवि श्रीवास्तव कर्नल को गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे, लेकिन उनके कमरे का दरवाज़ा बाहर से बंद था. आखिर 15 दिसंबर को गिरफ्तारी हो सकी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement