आंध्र प्रदेश में एक और लड़की की हत्या, गला घोंटकर इसे भी जला डाला
हाल ही में यही चीज़ एक दिव्यांग लड़की के साथ हुई थी.
Advertisement

लड़की का मृत शरीर उसके गायब होने के अगले दिन पाया गया. बाईं तरफ लड़की की तस्वीर. दाईं तरफ FIR की कॉपी से एक पन्ना. (तस्वीर: आशीष पांडेय/इंडिया टुडे)
क्या है पूरा मामला?
इंडिया टुडे के पत्रकार आशीष पांडेय की रिपोर्ट के मुताबिक़ मामला अनंतपुर जिले के धर्मवरम मंडल का है. यहां पर 18 साल की स्नेहलता नाम की लड़की SBI के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर काम करती थी. मंगलवार 22 दिसंबर से गायब थी, और उसके बाद परिवार वालों ने अनंतपुर वन टाउन पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवाई थी. मंगलवार शाम 9:30 बजे. इसके बाद ही पुलिस ने लड़की की खोजबीन शुरू कर दी. बुधवार 23 दिसंबर की सुबह उसका शरीर एक सुनसान इलाके से मिला. रिपोर्ट के अनुसार लड़की का शरीर जला हुआ था.
शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि लड़की को उसकी जान पहचान का ही एक व्यक्ति बातचीत के बहाने ले गया था. जबकि इरादा जान से मारने का था. जांच में ये भी सामने आया है कि लड़की की गला दबाकर हत्या की गई.

परिवार ने क्या कहा?
परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए दो लोगों के नाम लिए हैं. उनका कहना है कि राजेश और कार्तिक नाम के दो लड़के उनकी बेटी का पीछा कर रहे थे. उसे परेशान कर रहे थे. जब स्नेहलता ने राजेश का कथित प्रेम प्रस्ताव प्रस्ताव ठुकरा दिया, तब कथित रूप से इन्हीं दोनों ने उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने क्या कदम उठाए?
आशीष पांडेय की रिपोर्ट के मुताबिक़ पुलिस ने SC/ST एक्ट और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. जो प्राथमिक आरोपी है, उसे पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है. उसका नाम गुत्थी राजेश बताया जा रहा है. पुलिस फिलहाल इस बात की जांच में जुटी है कि राजेश के साथ कोई और व्यक्ति भी तो शामिल नहीं था.
तेलुगु देशम पार्टी के जनरल सेक्रेटरी नारा लोकेश ने अपराध में शामिल लोगों के लिए कड़ी सज़ा की मांग की है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं और इसका जिम्मा YS जगन सरकार पर डाला. वहीं TDP की चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने स्नेहलता के परिवार से बात की और उन्हें सांत्वना दी.

नए नहीं हैं इस तरह के अपराध
रिपोर्ट के अनुसार गुंटूर में दसवीं में पढ़ने वाली लड़की ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वो लगातार हो रहे यौन शोषण से परेशान थी. ओंगोल में भी एक दिव्यांग लड़की को सुनसान जगह पर जलाकर मार दिया गया. मामले में पुलिस को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
NCRB की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार अपराध के मामले में आंध्र प्रदेश पूरे देश में आठवें स्थान पर है. 2018 के मुकाबले महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में सात फीसद की बढ़ोतरी देखी गई साल 2019 में. रिपोर्ट के अनुसार 2019 में रेप के 1086 मामले रिपोर्ट किए गए. इनमें से 1044 मामलों में आरोपी विक्टिम के परिवार, दोस्तों या जान पहचान में से ही कोई था.