The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Amber Heard to write a tell-all book after losing defamation case against ex husband Johnny Depp

जॉनी डेप से केस हारने के बाद ऐंबर हर्ड वो काम करेंगी कि आप पैसा खर्च करके पढ़ेंगे

कुछ लोगों का मानना है कि करोड़ों की ये बुक डील हर्जाना भरने में उनकी मदद कर सकती है.

Advertisement
amber heard to write a book
न्यूयॉर्क के एक वकील ने चेतावनी दी है कि ऐम्बर सम्हल कर लिखना होगा क्योंकि जॉनी के वकील सब कुछ पढ़ेंगे. (फ़ोटो - AP)
pic
सोम शेखर
23 जून 2022 (Updated: 23 जून 2022, 11:59 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Amber Heard एक किताब लिखने वाली हैं. इस किताब में वो अपनी ज़िंदगी के बारे में लिखेंगी. उनसे जुड़े एक करीबी सूत्र के बरास्ते आई एक खबर के मुताबिक, ऐम्बर हर्ड को लगता है कि हॉलीवुड में उनका करियर खत्म हो चुका है और अब उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है.

जॉनी डेप और ऐम्बर हर्ड के बीच चल रहे मानहानि मुक़दमे का फ़ैसला आया 1 जून, 2022 को. वर्जीनिया अदालत की जूरी ने पाया कि ऐम्बर ने वॉशिंगटन पोस्ट में जो लेख लिखा था, उससे जॉनी की पब्लिक इमेज को ठेस पहुंची है और इसके लिए उन्हें कट-कटाकर 8.3 मिलियन डॉलर (64 करोड़ रुपये) का जुर्माना देना होगा. हालांकि, केस हारने के बाद हर्ड ने NBC न्यूज़ को इंटरव्यू दिया. उस इंटरव्यू में ये कहा कि वो लेख जॉनी के बारे में था ही नहीं. वो तो एक बड़े 'कल्चरल कॉन्वर्सेशन' में अपना पक्ष रख रही थीं. जिस 'कल्चरल कॉन्वर्सेशन' की बात हर्ड कर रही हैं, वो है #MeToo मूवमेंट.

एक लेख लिखा तो इतना बवाल हो गया, किताब लिखेंगी तो क्या ही हो जाएगा! इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, ओके मैगज़ीन के साथ बातचीत के दौरान एक ऐम्बर से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा,

"ऐम्बर हॉलीवुड में अपना करियर ख़त्म ही मानती हैं. वो अपनी किताब के लिए उत्साहित हैं. इस समय उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है और वो सब कुछ बताना चाहती हैं."

हालांकि सबको सबकुछ बताने में भी उन्हें बहुत सावधानी रखनी होगी. न्यूयॉर्क के वकील और लेखक ड्रोर बिकेल ने चेतावनी दी है कि ऐम्बर सम्हल कर लिखें क्योंकि जॉनी डेप के वकील सब कुछ पढ़ेंगे और समीक्षा करेंगे.

"डेप और उनके वकील हर्ड की हर बात पढ़ेंगे और सुनेंगे. अगर वो लाइन क्रॉस करती हैं, जिसकी बहुत संभावना है, तो एक और मानहानि का मुक़दमा दायर होगा और वो वापस कटघरे में आ जाएंगी."

कुछ समय पहले ऐम्बर के वक़ीलों ने ख़ुद कहा है कि ऐम्बर के लिए जॉनी को हर्जाना देना बहुत मुश्किल है. उनके पास उतने पैसे नहीं हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यह मल्टी-मिलियन बुक डील उनकी मदद कर सकती है.

Advertisement