शादी की पहली रात को पता चला पति सेक्स नहीं कर सकता, घर पर बताया तो ननद ने दुल्हन को पीटा
लड़के वालों ने दहेज में 10 लाख रुपये लिए और ससुराल जाते ही लड़की से मारपीट करने लगे.

यूपी का शाहजहांपुर. यहां एक लड़की की धूमधाम से शादी हुई. उसके घरवालों ने दहेज में 10 लाख की मोटी रकम भी उसके ससुरालवालों को दी. शादी के बाद पता चला कि उसका पति संबंध बनाने में सक्षम नहीं है. उसने ये बात अपने ससुरालवालों को बताई, जिसके बाद उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की. लड़की के परिवार ने इस मामले में पति समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और मारपीट का मामला दर्ज कराया है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के पुवायां थाना क्षेत्र में एक लड़की की शादी सत्यम नाम के युवक से हुई. शादी में लड़की वालों की तरफ से 10 लाख रूपये का दहेज दिया गया. दहेज के साथ गहने और कपड़े भी दिए गए थे. शादी के बाद दुल्हन विदा होकर ससुराल पहुंची. और सुहागरात वाले दिन उसे पता चला उसका पति सेक्स नहीं कर सकता है. इससे पहले दुल्हन के परिवारवालों को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी. लेकिन जिस शख्स के माध्यम से शादी तय हुई थी, उसे इस बारे में मालूम था, इसके बाद भी उसने लड़की के घरवालों को गुमराह करके शादी करवा दी.
राज खुलने के बाद जान से मारने की धमकीसंबंध बनाने में पति की अक्षमता का पता चलने के बाद लड़की ने ससुरालवालों से इस बारे में बात करने की कोशिश की. लेकिन बात करने की जगह वो लोग उसे धमकाने लगे. उस पर दबाव डालने लगे कि वो चुप रहे और इस बारे में किसी को न बताए. लड़की की ननद ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव वाजपेयी ने बताया,
नपुसंकता क्या होती है?"पीड़िता ने पुलिस में दूल्हा समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही हम आगे कुछ बता पाएंगे."
पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में पर्याप्त तनाव न आने या पर्याप्त तनाव आने के बाद भी सही तरीके से सेक्स न कर पाने को नपुसंकता कहते हैं. नपुसंकता को इम्पोटेंसी या इरेक्टाइल डिसफंक्शन भी कहा जाता है.