The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Afghan-American Novelist Khaled Hosseini daughter comes out as transgender

अफ़गानी लेखक ने बताया- मेरी बेटी ट्रांसजेंडर है, लोग बोले- बाप हो तो ऐसा!

सोशल मीडिया पर लोग ख़ालिद होसेनी की तारीफ़ कर रहे हैं.

Advertisement
khaled hosseini daughter
ख़ालिद होसैनी अब अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अमेरिका में रहते हैं. (फोटो - ट्विटर)
pic
सोम शेखर
13 जुलाई 2022 (Updated: 13 जुलाई 2022, 02:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ख़ालिद होसैनी. अफ़ग़ानी-अमेरिकी लेखक हैं. यानी अफ़ग़ानिस्तान के हैं और बाद में अमेरिका की नागरिकगता ले ली. कमाल के नॉवेलिस्ट हैं. 'थाउज़ैंड स्प्लेंडिड सन्स' और 'काइट रनर' जैसे बेस्ट-सेलिंग उपन्यास लिखे. ख़ालिद (Khalid Hosseini) ने आज ट्विटर पर कुछ लिखा. अपनी बेटी के नाम और लोग लेखक की ख़ूब तारीफ़ कर रहे हैं.

दरअसल, ख़ालिद होसैनी ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी हारिस ट्रांसजेंडर हैं. और, इस बात के लिए उन्हें उन पर गर्व है. ट्विटर पर अपनी बेटी की तस्वीर पोस्ट की और लिखा,

“कल, मेरी बेटी हारिस ट्रांसजेंडर के रूप में सामने आई. मुझे उस पर बहुत गर्व है. उसने हमें बहादुरी और सच्चाई के बारे में बहुत कुछ सिखाया है. मुझे पता है कि उसके लिए ये प्रोसेस दर्दनाक था. ट्रांसजेंडर्स के साथ जिस तरह की ज़्यादती होती है, उसे लेकर वो गंभीर है. लेकिन वो मज़बूत और निडर हैं.”

इसी ट्वीट में जोड़ते हुए एक और ट्वीट किया. अपने साथ अपनी बेटी की बचपन की एक फोटो ट्वीट की और लिखा,

"मैं अपनी बेटी से प्यार करता हूं. वो सुंदर है, समझदार है और प्रतिभाशाली है. मैं हर क़दम पर उसके साथ रहूंगा. हमारा पूरा परिवार उसके पीछे खड़ा है."

होसैनी के ट्वीट के बाद, इंटरनेट की जनता उनकी तारीफ़ कर रही हैं. कैसे उन्होंने 'फ़ादर-गोल्स' बना दिए, और कैसे उन्होंने अपनी बेटी की चॉइस को अपनाया.

एक ट्विटर यूज़र ने लिखा,

"हमें और दुनिया को इस तरह के और माता-पिता चाहिए."

अफ़ग़ानिस्तान की लेखिका और वक्ता हुमैरा घिलजई ने ख़ालिद के ट्वीट को रीट्वीट किया. लिखा, 

"मुझे हारिस पर गर्व है कि वो जो है, उसने वो होना चुना. खालिद होसैनी, एक अद्भुत और सहायक पिता होने के लिए मुझे आप पर भी गर्व है. आप दोनों को दुनिया की सारी खुशियां और सफलता की शुभकामनाएं."

पूर्व डीएसपी आर के विज ने भी ख़ालिद की सराहना की है. 

ख़ालिद होसैनी अब अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अमेरिका में रहते हैं.

ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए बच्चा गोद लेना इतना मुश्किल क्यों है?

Advertisement

Advertisement

()