तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. एक 20 साल की लड़की आशा की गर्दन एक 24 साल के लड़के ने सिर्फ इसलिए काट दी, क्योंकि उसने उसके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. हमलावर का नाम अजीत है, जो छोटा-मोटा काम-धंधा करता है.
लंबे समय से पीछे पड़ा था
माना जा रहा है कि अजीत लंबे समय से शादी करने को लेकर आशा के पीछे पड़ा हुआ था. 15 दिसंबर, मंगलवार को जब आशा बस से अपने कॉलेज जा रही थी. अजीत उसके पास शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचा. आशा ने इनकार कर दिया. इससे गुस्से में आकर अजीत ने चाकू निकाल कर उसके गले को कई बार काट दिया. आशा लहूलुहान हो गई. अजीत ने चलती बस से कूद कर फरार होने की कोशिश की. लेकिन वह भागने में कामयाब नहीं हो सका और लोगों ने उसे पकड़ लिया. फिलहाल आशा का तंजावुर गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.
पहले भी हुई है ऐसी घटना
इससे पहले 5 मार्च को ऐसा ही मामला चेन्नै के पास अमीनजीकराई में सामने आया था. एक 26 साल के शख्स ने लड़की का गला सरेआम काट दिया था. 13 साल की लड़की क्लास 8 में पढ़ती थी. लड़की को फौरन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. तब भी बात सामने आई थी कि हमलावर लड़की के घर के पास ही रहता था. वह लड़की को कई बार शादी का प्रस्ताव दे चुका था. मना करने से नाराज होने पर उसने यह कदम उठाया था. मामले में पुलिस ने नित्या उर्फ नित्यानंद नाम के एक डिलिवरी बॉय को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसके खिलाफ पॉक्सो और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया था.