सोशल लिस्ट में आज बात प्रेमानंद महाराज की. सोशल मीडिया पर खबर चली कि प्रेमानंदमहाराज बहुत बीमार हैं और हॉस्पिटल में भर्ती हैं. लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.दरअसल कुछ दिन पहले भजन मार्ग ने बस इतना बताया था कि महाराज जी की सुबह वालीपदयात्रा फिलहाल रोक दी गई है. बस, लोगों ने वहीं से पुराने फोटो-वीडियो लगाकरअफवाहें फैलानी शुरू कर दीं. फिर खुद प्रेमानंद महाराज ने वीडियो में बताया कि वोहॉस्पिटल में नहीं हैं.