सोशल लिस्ट में आज बात India's Women Team की. भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका कोहराकर वर्ल्ड कप जीत लिया, लेकिन जीत की खुशी में भी कुछ लोगों ने जेमिमा रोड्रिग्सको उनके धर्म को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. फाइनल में जेमिमा अच्छा प्रदर्शननहीं कर पाईं, तो ट्रोल्स ने “आज जीसस खुश नहीं थे” और “संडे है, जीसस छुट्टी परहैं” जैसे तंज कसे.