सोशल लिस्ट में आज बात बिहार पुलिस की. बिहार में भाई-बहन से पूछताछ और ठीक से बातना करने के आरोप पर बिहार पुलिस घिर रही है. पहले X पर यह दावा किया गया कि पुलिसऔर वहां मौजूद लोगों के बीच ‘हॉट टॉक’ हुई. बाद में कहा गया कि थानाध्यक्ष बारसोईद्वारा रेस्टोरेंट में बैठे व्यक्तियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहाथा, इसलिए उन्हें निलंबित किया गया. लोगों ने दोनों बयानों की तुलना कर पुलिस सेसवाल किए.