सोशल लिस्ट में आज बात फिल्म किंग की. शाहरुख़ खान की नई फिल्म KING का TitleReveal वीडियो आया. इसके बाद कई लोग F1 फिल्म के ब्रैड पिट से शाहरुख़ की तुलनाकरने लगे. फिर SRK फैन्स ने ‘जब हैरी मेट सेजल’ में वही लुक खोज लिया. उसके बादरजनीकांत, सलमान खान, अजय देवगन और ‘जादू’ की फोटो वायरल होने लगीं.