सोशल लिस्ट में आज बात राहुल गांधी की. आज राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा उठातेहुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई आरोप लगाए गए. राहुल ने दावाकिया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख से अधिक फर्जी वोट तैयार किए गए थे. इसीदौरान एक ब्राज़ीलियन मॉडल का भी ज़िक्र आया. X पर #VoteChori, #HydrogenBomb,#Haryana, #Brazilian जैसे कीवर्ड्स ट्रेंड में रहे.