सोशल लिस्ट में आज बात मानंद महाराज की तबियत को लेकर झूठे दावों की. सोशल मीडियापर प्रेमानंद महाराज की तबियत को लेकर ग़लत दावे लगातार फैल रहे हैं. कुछ लोगों नेयहाँ तक कहा कि वो ब्रह्मलीन हो गए, जो एक झूठी खबर है. भजन मार्ग ने बार-बार सचबताया; सिर्फ सुबह की पदयात्रा फिलहाल रुकी है. मथुरा पुलिस ने भी X पर साफ लिखा किझूठी अफवाहें ना फैलाइए, वरना कानूनी कार्रवाई होगी. फेसबुक ग्रुप्स में भी कई गलतबातें फैलाई जा रही हैं.