भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव ने एक पोस्ट में कहा, 'प्रेमानंद महाराज पाप धोनेवाले मशीन नहीं हैं. हर जगह प्रमोशन और प्रचार ठीक नहीं लगता.' उनके पोस्ट की कुछयूजर्स ने तारीफ की. तो कुछ उनके काम को भी बीच में ले आए. सोशल मीडिया पर क्या-कुछचला देखिए सोशल लिस्ट के इस एपिसोड में.