सोशल लिस्ट पर आज Nobita vs Dekisugi Controversy की. सोशल मीडिया पर एक नया विवादछिड़ चुका है. नोबिता और डेकीसुगी के सपोर्टर हर बिरादरी से आ रहे हैं और खुद कोसही साबित करने में लगे हैं. टीम नोबिता, डेकीसुगी को धमकी देती है कि वो शिजुका सेदूर रहे. जवाब में डेकीसुगी गैंग वीडियो डालती है, जिसमें बहस और बढ़ जाती है. ‘सेवशिजुका’ कैंपेन शुरू होता है और शिजुका के भाई और दूसरे “समाज” भी मैदान में उतरतेहैं.