ट्रैवल इंफ्लुएंसर अनुनय सूद की डेथ की खबर पर यूट्यूब कम्यूनिटी को यकीन ही नहींहुआ. परिवार ने इंस्टाग्राम पर इसके बारे में बताते हुए प्राइवेसी की अपील की.फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स में शामिल रहे अनुनय को कई ब्रांड्स औरक्रिएटर्स ने श्रद्धांजलि दी. कई इन्फ्लुएंसर्स ने उन्हें याद किया. लेकिन सोशलमीडिया पर कुछ लोगों ने स्टंट और साजिश जैसी बातें फैलाईं.