एक भारतीय मूल के सिख पोस्टमैन गुरप्रीत सिंह सोशल मीडिया पर नए हीरो हैं. हमेंगर्व करने का मौका दे रहे हैं और दुनिया को इंसानियत सिखा रहे हैं. क्या गुरप्रीतने किसी की जान बचाई? नहीं. क्या किसी की पैसे देकर मदद की? नहीं. क्या ऐसा कोई कामकिया, जिसमें बहुत मेहनत थी? नहीं! बस गुरप्रीत ने जरा सी एम्पैथी दिखाई. गुरप्रीतसिंह ने ऐसा क्या किया? और लोग उनके लिए क्या लिख रहे हैं जानिए सोशल लिस्ट के इसएपिसोड में.